राजपूती आन बान और शान का दस्तावेज बनी निर्देशक संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को राजस्थान ही नहीं देख पाया। करणी सेना के विरोध के चलते इस फिल्म को राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश में प्रदर्शित नहीं करने दिया गया है।
हालांकि राजस्थान के फिल्म वितरक और सिनेमाघर इस फिल्म को प्रदर्शित करना चाहते थे लेकिन सरकार की तरफ से बरती गई उदासीनता के चलते उन्होंने स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इस फिल्म के प्रदर्शन से स्पष्ट इंकार कर दिया। ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन नहीं हो पाने से जयपुर के 24 सिनेमाघरों में गुरुवार को पुरानी फिल्मों का प्रदर्शन जारी रखना पड़ा। विरोध के चलते इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ेगा। अकेले राजस्थान में प्रदर्शित न होने के कारण ही निर्माता कम्पनी वॉयकॉम 18 को अनुमानत: 35 करोड़ का घाटा होगा। हालांकि कुछ ऐसे संकेत प्राप्त हो रहे हैं कि प्रदर्शन के बाद आम लोगों द्वारा सराही गई इस फिल्म को विरोध कर रहे चार राज्य—राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा—अपने यहाँ पर प्रदर्शन की इजाजत दे देंगे। हो सकता है रविवार से यह फिल्म इन राज्यों में प्रदर्शित हो जाए।
अतीत पर नजर डाली जाए तो करणी सेना के विरोध के कारण पूर्व में भी ऐसी ही एक ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ को नुकसान उठाना पड़ा था। यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ‘जोधा अकबर’ में ऋतिक रोशन ने अकबर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोधा का किरदार अदा किया था।