निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ का पंजाब और हरियाणा में प्रदर्शन हो गया है। पहले इन राज्यों में प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन राज्यों ने कड़ी सुरक्षा के तहत इस फिल्म को प्रदर्शन किया। फिल्म की स्क्रीनिंग अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और पंजाब के अन्य स्थानों पर सख्त सुरक्षा के बीच हो रही है। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में फिल्म हाउसफुल जा रही है।
हरियाणा स्थित मल्टीप्लैक्स वालों का कहना है कि वैसे हम लोग किसी भी फिल्म के 6 शो चलाते हैं लेकिन दर्शकों को देखते हुए इस वक्त हम 10 से 12 शो चला रहे हैं। कमोबेश ऐसी ही स्थिति पंजाब में है। हालांकि अभी तक करणी सेना का विरोध जारी है लेकिन फिल्म प्रदर्शन के बाद यह विरोध ठंडा पडऩे लगा है। दर्शकों की उत्सुकता व जिज्ञासा विरोधियों पर भारी पड़ी है।
प्रदर्शन के पहले दिन पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग ली है। पैडप्रीव्यू के जरिए 6 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने 25 जनवरी को लगभग 30 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।