16 मार्च को पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर 50दिन का सफ़र पूरा किया इसके साथ ही उसने तीन सौ करोड़ी क्लब में प्रवेश किया। यह सिने इतहास की सातवे फिल्म है जिसने 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। अब तक यह फिल्म 303करोड़ कमा चुकी है।
1. बाहुबली 2 - 550 करोड़ 2. दंगल - 378 करोड़ 3. टाइगर जिंदा है - 349 करोड़ 4. बजरंगी भाईजान - 320 करोड़ 5. पीके - 308 करोड़ 6. सुल्तान - 302 करोड़ 7. पद्मावत - 300 करोड़
पद्मावत का राजस्थान, गुजरात में प्रदर्शन नहीं हुआ और मध्यप्रदेश में भी इसे कुछ ही शहरों में प्रदर्शित किया गया, जिसकी वजह से इसके कारोबार में भारी कमी आई। यदि इन स्थानों पर इसका सुचारू प्रदर्शन होता तो ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की शुरूआत करने वाली पहली फिल्म बन चुकी होती। राजस्थान और गुजरात में इसके प्रदर्शन न होने पाने में फिल्म वितरकों का भी बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए इसके प्रदर्शन से हाथ ऊपर कर लिए। यदि राजस्थान के वितरक थोड़ी भी हिम्मत दिखाते तो निश्चित रूप से यहाँ के दर्शकों को सिनेमा का यह बेशकीमती हीरा देखने का मौका मिलता।