‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10वाँ दिन: घरेलू बाजार में नेट 193.5 करोड़

25 जनवरी को प्रदर्शित हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म लम्बे अरसे बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्म का प्रदर्शन हुआ है जिसे देखने के लिए दर्शक दोबारा सिनेमाघरों का रुख कर रहा है। संजश् लीला भंसाली निर्देशित और वॉयकॉम 18 द्वारा निर्मित ‘पद्मावत’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के 10वें दिन नेट 17 करोड़ का कारोबार करके अपने व्यवसाय को 193.50 करोड़ कर लिया है। वर्ष 2018 की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनने जा रही ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मिनी, शाहिद कपूर ने राव राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका अभिनीत की है।

संजय लीला भंसाली ने अपने इन तीन सितारों से बेहतरीन अभिनय करवाया है। विशेष रूप से अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह ने दर्शकों को बांधने में सफलता प्राप्त की है।

प्रदर्शन के दूसरे सप्ताह में शनिवार को यह फिल्म 200 करोड़ (नेट) का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस सप्ताह में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 225 करोड़ तक पहुंच जाएगी। आगामी सप्ताह अक्षय कुमार की पैडमैन का प्रदर्शन होने जा रहा है जिससे इसके कारोबार में गिरावट आएगी।