संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत आगामी 24 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जिस अंदाज में अग्रिम बुकिंग में सिनेमाघरों के शोज हाउसफुल हुए हैं उससे इस बात का अंदाजा लग गया है कि आगामी 25 जनवरी से नियमित शोज में प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेगी।
बुक माई शो पर शुरू हुई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 24 जनवरी को दिखाये जाने वाले शोज हाउसफुल हो चुके हैं। यह स्थिति तब है जब इसके प्रदर्शन को लेकर सिनेमाघरों को धमकियाँ मिल रही हैं। 24 जनवरी को शाम 6.15 बजे से फिल्म का प्रसारण शुरू हो जाएगा। जहाँ तक टिकट की कीमतों की बात है, तो इसकी टिकट महंगी है।
शुरूआती आगाज को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि पद्मावत प्रदर्शन के प्रथम दिन 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेगी। दर्शकों की तीव्र इच्छा और बढ़ी हुई टिकट दरों के बल पर इस फिल्म के पहले दिन 50 करोड़ का कारोबार अनुमानित है। यदि ऐसा होता है तो यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसकी ओपनिंग इतनी जबरदस्त होगी। इससे पहले 2014 में शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 44 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, जिसे आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है।