कमाई से टूटा सलमान, शाहरुख का रिकॉर्ड, पहले दिन 10 लाख ने देखी ‘पद्मावत’

करणी सेना के भारी विरोध के चलते पद्मावत गुरुवार को देश के चार राज्यों को छोडक़र समस्त भारत में प्रदर्शित हो गई। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ अक्षय, ऋतिक तक को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है।

फिल्म निर्माण कम्पनी वॉयकॉम 18 ने जानकारी दी है कि ओपनिंग के दिन इस फिल्म को 10 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह रहा है। वहीं दूसरी ऑन लाइन टिकट सेलिंग साइट बुक माय शो के अनुसार इस फिल्म का टिकट 250 से लेकर 1500 तक में बिका है। छोटे और मध्यम शहरों में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में इसकी टिकट 150 से 400 रुपये तक में बिकी हैं। इस हिसाब से टिकट की औसत 300 रुपये मानी जाए तो फिल्म की कमाई पहले दिन 30 करोड़ के पार जाती है।

इस फिल्म की शुरूआत ने बॉक्स ऑफिस के सुपर सितारों को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है। आइए डालते हैं एक नजर इन सितारों की पिछली फिल्मों पर—

शाहरुख - रईस - ओपनिंग 20.42 करोड़

ऋतिक रोशन - काबिल - ओपनिंग - 10.43 करोड़

अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट (ओपनिंग 12.35 करोड़), बेबी (ओपनिंग 9.3 करोड़)

सलमान खान - जय हो - ओपनिंग 17.75 करोड़

200 करोड़ की लागत से बनी पद्मावत मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पर आधारित है जिसमें रानी पद्मावती की जौहर गाथा है। संजय लीला भंसाली की पद्मावत की रिलीज को लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इन राज्यों में फिल्म का प्रदर्शन संभव नहीं हो पाया है।