लौटेगी ‘वास्तव’, निर्देशक वही, बदलेगा सितारा

मराठी और हिन्दी फिल्मों के बेहतरीन निर्देशकों और चरित्र अभिनेताओं में शुमार महेश मांजरेकर आठ साल के लंबे अन्तराल के बाद एक बार फिर से निर्देशन की ओर लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द वे एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने विद्युत जामवाल को नायक के तौर पर चुना है। अपने शानदार स्टंट और आकर्षक फिजीक के बलबूते विद्युत जामवाल लोगों के चहेते बन चुके हैं। मौजूदा दौर में वो ऐसे एक्शन हीरो हैं जिनको बड़े-बड़े फिल्ममेकर अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं।

बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार महेश मांजरेकर फिल्म ‘वास्तव’ की पटकथा से मिलती-झुलती एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘वास्तव’ 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में संजय दत्त और रीमा लागू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह भी कहा जा रहा है कि यह ‘वास्तव’ का रीमेक है, जिसे आज के अनुरूप बदला गया है। फिल्म में विद्युत एक एनआरआई की भूमिका में नजर आएंगे। जो मुंबई आता है और अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में घिरा हुआ पाता है।

महेश मांजरेकर ने इस फिल्म के लिए जहाँ विद्युत जामवाल को लिया है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अमोल पालेकर और प्रतीक बब्बर भी फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म की नायिका के लिए तलाश जारी है।