सलमान खान ने शेयर किया यह वीडियो, एक साथ गाते नजर आए पिता-पुत्र

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वह अपनी और परिवार की तस्वीरें और वीडियो लगताार फैंस से शेयर कर रहे हैं। मंगलवार रात सलमान ने पिता सलीम खान के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके डैडी सलीम खान ‘सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पास ही बैठे सलमान गाने को गुनगुनाते दिखे।

सलमान खान (Salman Khan) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे परिवार के सुल्तान, टाइगर और भारत गा रहे हैं।’ वीडियो में उनके साथ सिंगर और संगीतकार कमाल खान भी दिख रहे हैं। दबंग खान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे पूर्व भी सलमान खान ने अपने प्रशंसकों के लिए दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिनमें वे सोहेल खान, अरबाज खान और अर्पिता खान के बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई दिए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने वर्कआउट करते हुए भी कई वीडियो शेयर किए।

सलमान खान (Salman Khan) की हालिया प्रदर्शित ‘भारत’ सुपरहिट हो चुकी है और वे प्रभु देवा के निर्देशन में दबंग-3 में काम कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म इस वर्ष 20 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में दबंग खान आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी।