‘दबंग-3’ नहीं होगी सलमान खान की अगली फिल्म, यह है उनकी नई फिल्म, पेश करेंगे एक और नया जोड़ा

हिन्दी फिल्म उद्योग और दर्शकों को लम्बे समय से अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘दबंग’ के अगले भाग का इंतजार है। सलमान खान हैं कि दूसरे निर्माता निर्देशकों के साथ-साथ अपने बैनर की फिल्मों को बना और प्रदर्शित कर रहे हैं लेकिन अपने भाई अरबाज खान की फिल्म के सीक्वल को इंतजार करवा रहे हैं। हाल ही में समाचार आए थे कि सलमान खान ने दबंग के बजट में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करवाई है। अभी तक तो यह भी मालूम नहीं था कि उनकी इस फिल्म को कितने करोड़ में बनाया जाना है और 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के समाचार भी आ गए। एक तरफ जहाँ वे अरबाज को इंतजार करवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तले नए सितारों को मौका देने का सिलसिला जारी रखा है। अब उन्होंने अपने बैनर तले बनने वाली नई फिल्म के नायक-नायिका की घोषणा के साथ ही इसका नाम और प्रदर्शन तिथि की घोषणा की है। अपने बैनर तले वे अपने दोस्त इकबाल के पुत्र जहीर इकबाल और बॉलीवुड अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रणुतन बहल को पेश करने जा रहे हैं। उनके बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का नाम ‘नोट बुक’ रखा गया है और यह आगामी वर्ष 29 मार्च को प्रदर्शित होगी।

इन दोनों ही न्यूकमर्स की ये पहली फिल्म होगी। अपने होम प्रोडक्शन के तहत बनने वाली फिल्म से इन दोनों की लॉन्चिंग का सलमान पहले ही ऐलान कर चुके थे। हालांकि फिल्म का नाम और इससे जुड़ी और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब ये तय हो गया है कि इन दोनों ही न्यूकमर्स की पहली फिल्म का नाम होगा ‘नोटबुक’ और इसे अगले साल 29 मार्च 2019 को रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म के निर्देशन कमान नितिन कक्कड़ को सौंपी गई है। वहीं निर्माता के तौर पर सलमान खान का साथ मुराद खेतानी और अश्विन वार्दे देंगे। फिल्म के नाम की घोषणा के साथ ही इसकी पहली झलक भी जारी कर दी गई है।

इस फिल्म का फस्र्ट लुक देखने स्पष्ट झलक रहा है कि सलमान खान एक और प्रेम कहानी से दर्शकों को रूबरू करवाने जा रहे हैं। इस फिल्म के ऐलान पर सभी की निगाहें लगी हुई थीं। सलमान खान ने इसी साल मई महीने में जहीर इकबाल को लॉन्च करने का ऐलान किया था। जहीर उनके बचपन के दोस्त के बेटे हैं और फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं।

सलमान खान ने उनके पिता और अपने दोस्त के बारे में बताते हुए उस वक्त ट्वीट कर कहा था, ‘ये मेरे बचपन का दोस्त इकबाल है, जब हम जवान थे तो उस वक्त वो मेरा बैंक होता था। मुझे आज भी अच्छे से याद है कि मुझे इकबाल को 2011 रुपये चुकाने हैं। शुक्र है भगवान का कि मेरा दोस्त ब्याज नहीं लेता। अब जब बेटे को लॉन्च कर रहा हूं तो बाप का फोटो तो शेयर कर ही सकता हूं। ये प्यारी फोटो।’ इसी के साथ उन्होंने बचपन के दिनों की इकबाल की फोटो भी शेयर की थी।

ज्ञातव्य है कि सलमान खान इससे पूर्व बॉलीवुड में शुत्रघ्न सिंहा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को ‘दबंग’, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को ‘हीरो’ (यह फिल्म सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ का सबसे कमजोर रीमेक थी), अपने बहनोई आयुष और वरीना हुसैन को ‘लव यात्री’ नामक फिल्म में प्रस्तुत कर चुके हैं। इनमें एक मात्र सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड में सफलता प्राप्त हुई है। शेष सभी अपने-अपने करियर में अभी तक संघर्ष कर रहे हैं। ‘हीरो’ के बाद सूरज पंचोली की कोई दूसरी फिल्म नहीं आई है, वहीं दूसरी ओर अथिया शेट्टी अनीस बज्मी की ‘मुबारकां’ में दिखायी दी थी और आयुष शर्मा के बारे में समाचार प्राप्त हुए हैं कि उनकी दूसरी फिल्म एक्शन प्रधान होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म के बारे में अभी कोई अधिक जानकारी नहीं आयी है।