'टाइगर...' के विरोध में सड़कों पर उतरा वाल्मीकि समाज, जयपुर के राज मंदिर में की तोड़- फोड़, देखे विडियो

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज है इसका अंदाजा इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर लग गया था। रही-सही कसर पहले दिन सुबह के शोज ने पूरी कर दी है।

वही रिलीज के साथ ही इस फिल्म को लेकर विरोध तेज हो गया है। कई सिनेमाघरों में सुबह प्रसारित होने वाले शो रोक दिए गए। वाल्मीकि समाज ने तोड़फोड़ के साथ पोस्टर-बैनर फाड़ डाले। सलमान खान का पुतला भी फूका गया। सलमान खान पर फिल्म प्रचार कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है।

यह विरोध प्रदर्शन अजमेर से शुरू हुआ और जयपुर होते हुए कोटा पहुंच गया, जिससे कई सिनेमाघरों में फिल्म के सुबह के शो रद्द कर दिए गए।

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान की कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल से वाल्मीकि समुदाय आक्रोशित है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सलमान ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर वाल्मीकि समुदाय का अपमान किया था।

गुस्साए प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में गुरुवार रात मृदांग थिएटर पहुंचे और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और कुछ ने अभिनेता के पोस्टर को आग लगा दी।

सूत्रों ने पुष्टि की है कि उन्होंने सिनेमा हॉल के मालिकों को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने या इसकी बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी ।