सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को नए साल की छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिल रहा है। अगर नजर डालें तो 31 दिसंबर को इस फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल आया है।
जहा फिल्म ने दूसरे हफ्तें के शुक्रवार में बॉक्स ऑफिस पर 11.56 करोड़ और शनिवार को 14.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया था वही रविवार के दिन इसमें उछाल आया और फिल्म ने अपने खातें में 22.33 करोड़ रुपए जुटा लिए। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 254 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 350 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। अब निगाहें 400 करोड़ पर टिकी है। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन शानदार रहा है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने दो दिन के भीतर ही 50 करोड़, तीसरे दिन 100 करोड़, चौथे दिन 150 करोड़, 7वें दिन 200 करोड़ और रिलीज के 10वें दिन 250 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर डाली है। देश-दुनिया की कुल कमाई 350 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़ और शनिवार को 14.92 करोड़ रुपए आए हैं।
'टाइगर जिंदा है' की सफलता से एक और बात सिद्ध हुई वह यह कि भाई के प्रशंसक भाई को हमेशा दबंग अंदाज में देखना चाहते हैं। उन्हें सलमान खान रोते हुए और दूसरों से पिटते हुए कभी अच्छे नहीं लगते। 'ट्यूबलाइट' की असफलता से सलमान खान ने भी यही सीख ली है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्में ही करनी हैं। इसी के चलते उन्होंने आने वाले दो वर्षों के लिए भी एक्शन फिल्मों को चुना है। 'टाइगर' की सफलता ने 'ट्यूबलाइट' पर लगे असफलता के दाग को धोने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म की सफलता ने दर्शाया है कि फिल्म असफल हो सकती है लेकिन सलमान खान असफल नहीं हो सकते। यदि सलमान खान असफल होते तो 'ट्यूबलाइट' असफल होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड का कारोबार करने में सफल नहीं होती।