'टाइगर जिंदा है' तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान चौक जायेंगे आप

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की है। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए भारत में 'टाइगर जिंदा है' ने शुक्रवार के दिन 34.10 करोड़ रूपये बनाएं। शनिवार के दिन 35.30 करोड़ रूपये जुटाए और अब रविवार के दिन 45.53 करोड़ रूपये का शानदार कारोबार करतें हुए 100 करोड़ रूपये के क्लब को क्रॉस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के आकड़ों की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है।

सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रही है, जिसने पहले दिन लगभग 40.35 करोड का कारोबार किया था। कबीर खान के निर्देशन में बनी 'एक था टाइगर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 32.92 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग हिन्दी में डब दक्षिण की बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले 41 करोड़ का कारोबार किया था।