टाइगर जिंदा है में जहाँ सलमान और कैटरीना कैफ ने प्रभावित किया है, वहीं इस फिल्म के पांच दूसरे ऐसे किरदार हैं जिन्होंने परदे पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई है। इन किरदारों में शामिल हैं अंगद बेदी, परेश रावल, कुमुद मिश्रा और परेश पाहुजा। टाइगर जिंदा है में परेश पाहूजा ने इंडियन आर्मी स्नाइपर की भूमिका निभाई है, जिसका नाम अजान अकबर है, जो हमेशा अपने साथ भारत का तिरंगा रखता है। दर्शकों ने इस किरदार को बहुत पसन्द किया है।
हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में इस अभिनेता ने कहा है कि मैं दर्शकों के रिएक्शन से काफी खुश हूँ। लोग अब मुझे पहचानते हैं। मेरे किरदार अजान अकबर का जिक्र किया जा रहा है। मेरी पहली फिल्म सफल हुई है इसका मतलब लोगों ने मेरा काम देखा और पसन्द किया है। सोशल मीडिया पर परेश के फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। परेश फिल्मों में नायक के रूप में डेब्यू करना चाहते थे लेकिन जब अली अब्बास जफर ने उन्हें उनके किरदार की पटकथा सौंपी तो उन्होंने उसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसकी वजह बताते हुए वे कहते हैं कि पूरी फिल्म में यही एक किरदार है जिसका उद्देश्य बिल्कुल साफ है। उसे रत्ती भर भी शक नहीं है कि वह मिशन में कामयाब होगा या नहीं। अली अब्बास जफर ने फिल्म के क्लाइमैक्स में इनकी मौत को दिखाकर इस किरदार की दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है।
इन दिनों परेश पाहूजा को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन वे बहुत सोच समझकर फिल्मों को साइन करना चाहते हैं। वे एक ऐसी फिल्म की तलाश में जो पूरी तरह से उन पर केन्द्रित हो और जिसका पात्र अजान अकबर से हटकर हो।
सलमान खान के बारे में उनका कहना है कि वे शानदार इंसान हैं। जो नए सितारों का पूरा ध्यान रखते हैं। सलमान न सिर्फ ध्यान रखते हैं अपितु वे नए सितारों को फिल्म के दृश्यों के बारे में बताते हुए समझाते हैं कि इस दृश्य को और किस तरह से किया जा सकता था। परेश अपने शानदार डेब्यू के लिए यशराज फिल्म का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं बहुत कम लोगों को ऐसा मौका मिलता है। बिरले ही अभिनेता ऐसे होते होंगे जो फिल्म में किसी सुपरस्टार के होते हुए भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में अपनी एक छाप छोडऩे में सफल होते हैं। इसमें उस अभिनेता की मेहनत तो झलकती ही हैं साथ ही लेखक निर्देशक का योगदान भी अहम् होता है।
परेश पाहूजा की दिली इच्छा है कि वे एक बार आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में काम करें। परेश आदित्य के बड़े फैन हैं। इसके बाद वे निर्देशक राजू हिरानी अर्थात् राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहते हैं। वे उनकी किसी फिल्म में लीड रोल करना चाहते हैं। अब यह देखने वाली बात है कि उनकी यह इच्छाएँ कब पूरी हो पाती हैं।