पीएम नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक में सलमान खान होते तो ज्‍यादा मजा आता : उमर अब्‍दुल्‍ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस बायोपिक में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले हैं लेकिन लगता है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला को पीएम मोदी के रोल में विवेक ओबराय का किरदार ज्‍यादा रास नहीं आया। इसका इजहार ट्विटर पर करते हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा कि सुपरस्‍टार सलमान खान को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्‍म का केंद्रीय रोल निभाने को मिलता तो ज्‍यादा मजा आता।

यहां तक कि उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर आधारित अनुपम खेर की फिल्‍म 'द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर' से इसकी तुलना भी की। उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा, ''डॉ मनमोहन सिंह को अनुपम खेर के कद वाला अभिनेता मिला। लेकिन मोदी जी का किरदार विवेक ओबराय निभाएंगे। सलमान खान होता तो क्‍या मजा आता।''

वही पीएम मोदी का किरदार निभाने पर विवेक ओबेरॉय का कहना है कि 'मैं बहुत लक्की हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिल रह है। मैं ठीक वैसा ही फील कर रहा हूं जैसा 16 साल पहले करता था। मैं उस समय जैसा ही एक्साइटेड फील कर रहा हूं क्योंकि किसी भी कलाकार के लिए ये रोल उसके करियर के सबसे अहम किरदारों में से एक है। मैं चाहता हूं कि जब इस फिल्म के साथ मेरा सफर खत्म हो उस दौरान मैं उस दौरान और ज्यादा बेहतर और अच्छा इंसान बनकर उभरूं।'

विवेक ने आगे कहा, 'मोदी जी दुनिया के सबसे बड़े लीडरों में से एक हैं। उनकी पर्सनैलिटी को स्क्रीन पर फिल्माना अपने आप में एख बड़ी चुनौती है। उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनके बोलने का स्टाइल कॉपी करना आसान नहीं है। मुझे इसके लिए सभी की दुआएं चाहिए ताकि मैं इस काम को ठीक से पूरा कर सकूं।'