वर्ष 2018 के शुरूआती ढाई माह बीत चुके हैं और इस दरम्यिान बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर ढाई फिल्मों को सफलता मिली है। पहली बड़ी सफलता ‘पद्मावत’, दूसरी अप्रत्याशित सफलता सोनू के टीटू की स्वीटी (100 करोड़) और तीसरी आंशिक सफलता ‘पैडमैन’ के रूप में मिली है। मार्च के माह में तीन बड़ी फिल्मों—रेड, हिचकी और बागी-2—का प्रदर्शन होना है, इनमें से रेड और बागी-2 से काफी आशाएँ हैं। लेकिन यह आशाएँ ज्यादा नहीं हैं।
इसके बाद के दो महीनों में फिल्मों का प्रदर्शन होना जारी रहेगा लेकिन अब बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस की उम्मीद सलमान खान की ‘रेस-3’ से लगी है। यह फिल्म ठीक 90 दिन बाद 15 जून 2018 को प्रदर्शित होने जा रही है। कल ही इस फिल्म का लोगो जारी किया गया है। कहा जा रहा है इस फिल्म का एक्शन सलमान खान की गत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से ज्यादा प्रभावी और हैरत अंगेज है।
गत क्रिसमस पर प्रदर्शित हुई ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीबन 350 करोड़ का कारोबार किया है। अब यही उम्मीद रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ‘रेस-3’ से की जा रही है। ईद और सलमान खान का खास रिश्ता है लेकिन उनके इस रिश्ते पर गत वर्ष सवालिया निशान लगा जब उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को वो सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। हालांकि फिल्म ने 122 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
रेस-3 को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं यह 400 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त करेगी। पिछले एक दशक से लगातार सफलतम फिल्में देने वाले सलमान खान की किसी फिल्म ने 400 करोड़ के आंकड़े को नहीं छुआ है।