‘भारत’ के बढते बजट से घबराए सलमान, लिमिट में रखने के निर्देश

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर भारी भरकम बजट वाली फिल्मों का हश्र देखकर अब बॉलीवुड के बडे सितारे भी अपनी फिल्मों पर बेतहाशा रकम खर्च करने से तौबा करने लगे हैं। इसके चलते सुपर सितारा सलमान खान ने भी अपनी फिल्म ‘भारत’ के लिए ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने अपनी टीम को फिल्म का बजट 80 करोड की राशि के भीतर ही रखने की हिदायत दी है। वैसे उनकी फिल्मों का बजट 100 से 150 करोड के मध्य रहता है।

सलमान खान ने अपने करियर में अब तक 4 ऐसी फिल्में की हैं जिनका बजट 100 करोड से ज्यादा था। और एक फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ऐसी रही जिसका बजट 210 करोड था। यह सलमान खान की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस 335 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

इतना ही बजट आदित्य चोपडा ने अपनी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दिया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया। यह फिल्म सिर्फ 151 करोड का कारोबार कर सकी थी।

वही हाल हालिया प्रदर्शित शाहरुख खान की ‘जीरो’ का हुआ है। 200 करोड के बजट में बनी ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक सिर्फ 85 करोड का कारोबार करके असफल फिल्म का ठप्पा अपने ऊपर लगवा चुकी है। मगर अब ज्यादा कमाई के दबाव से बचने के लिए सलमान खान ने मेकिंग के बजट में कटौती की स्ट्रैटजी अपनाई है।

भारत फिल्म से जुडा एक अहम दृश्य हाल में अबुधबी में शूट हुआ था। उस दृश्य में सर्कस में काम करने वाले लोगों का पूरा कारवां रेगिस्तान से गुजरता है। सूत्रों की मानें तो सलमान खान चाहते थे कि उस दृश्य को अबुधाबी की बजाय राजस्थान में फिल्माया जाय, पर निर्माता अतुल अग्निहोत्री और टीसीरीज के आला अधिकारी अबुधाबी जाकर खर्चीला शूट कर आए। इसके बाद सलमान खान ने खर्च को एक सीमा में रखने की हिदायत दे डाली। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन बजट में भी कटौती के निर्देश दे दिए हैं।