बढ़ते मल्टीप्लैक्स के दौर में फिल्मों का दो सप्ताह ज्यादा चलना मुश्किल हो गया है। वजह एक ही फिल्म के कई शो एक ही जगह पर होना और दर्शकों का क्षेत्रवार बंट जाना। ऐसे में कोई फिल्म अपने सफर के 28 दिन पूरे कर ले तो बड़ी बात है। सलमान खान कैटरीना कैफ अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित ‘टाइगर जिंदा है’ ने प्रदर्शन के चार सप्ताह पूरे कर लिए हैं और पाँचवें सप्ताह में प्रवेश कर गई है।
फिल्म ने चौथे सप्ताह में नई प्रदर्शित फिल्मों के मुकाबले अच्छा व्यवसाय किया है। टाइगर ने चौथे वीकेंड (शुक्रवार से रविवार) को 6.83 करोड़ का कारोबार किया और शेष चार दिन—सोमवार 1.36 करोड़, मंगलवार 1.02 करोड़, बुधवार 88 लाख और गुरुवार 78 लाख रुपये का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। कुल मिलाकर इसने चौथे सप्ताह में 10.89 करोड़ की कमाई करके अपना कुल कारोबार 329.75 करोड़ तक पहुँचा लिया है।
ञातव्य है कि इस फिल्म ने सबसे तेज गति से 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त की थी। प्रथम तीन दिन में 100 से ज्यादा कारोबार करने वाली इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 206.04 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि दूसरे सप्ताह में इसके कारोबार में 60 प्रतिशत की कमी आई और इसने 85.51 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे सप्ताह के कारोबार में 45 प्रतिशत की कमी आई और फिल्म ने 27.31 करोड़ रुपये कमाए। यह सलमान खान, कैटरीना कैफ और यशराज फिल्म्स की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन चुकी है।
उम्मीद की जा रही है कि पाँचवें सप्ताह में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस सप्ताह कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है और पिछली तीनों प्रदर्शित फिल्मों से दर्शक रूठे हैं। ऐसे में यह उम्मीद बनती है कि टाइगर जिंदा है इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ तक जा सकती है।