बजरंगी भाईजान : मुश्किल है 1000 करोड़ का आँकड़ा

कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ चीन में वो कमाल नहीं दिखा पाई है जो इससे पूर्व प्रदर्शित हुई बाहुबली, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने किया था। हाल ही में इस फिल्म को चीन में रिलीज किया गया था। चीन में इस फिल्म ने 278 करोड़ की कमाई अब तक कर ली है। वैसे यह चीन में प्रदर्शित अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी कम है। पर फिर भी कमाई के मामले में ‘बजरंगी भाईजान’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में अब तक कुल 907 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। मंगलवार तक फिल्म ने चीन में 278 करोड़ की कमाई कर ली थी।

वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने तब चीन को छोडक़र वैश्विक स्तर पर 626 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। अब चीन में फिल्म को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के बाद इसकी कुल कमाई 907 करोड़ रुपए हो गई है।

चीन की बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित सफलता पाकर भारतीय सिने इतिहास की सर्वाधिक कमाई वाली बाहुबली और दंगल 1000 करोड़ से ज्यादा का कोराबार करने में सफल हो चुकी है। अब जो उम्मीद की जा रही है वह बजरंगी भाईजान से है। कहा जा रहा है कि यदि कुछ हफ्ते और ‘बजरंगी भाईजान’ चीन में कमाई करती है तो यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के बाद 1000 करोड़ की कमाई करने वाली भारत की तीसरी फिल्म बन जाएगी। हालांकि, धीरे-धीरे चीन के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी चमक खोती जा रही है, जिसे देखते हुए उसका 1000 करोड़ के आंकड़े तक पहुँचना मुश्किल नजर आ रहा है।