गत 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट द्वारा काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए गए अभिनेता सलमान खान को जमानत मिलने के बाद अदालत से इस बात की इजाजत दे दी है कि वे अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में भारत से बाहर जा सकते हैं। सलमान खान को यह स्वीकृति उस याचिका पर निर्णय लेने के बाद दी गई है जिसमें सलमान खान ने अदालत से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। हालांकि इस मामले में सलमान खान को 7 मई को कोर्ट में पेश भी होना है, लेकिन फिलहाल कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 25 मई से 10 जुलाई तक कनाड़ा, यूएसए और नेपाल जाने की अनुमति दे दी है।
जमानत मिलते ही मुंबई लौटे सलमान खान अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में मशगूल हो गए थे। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में सलमान खान ने कोर्ट से विदेश जाने की परमिशन मांगी है। सलमान खान को अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में चार देशों की यात्रा करनी है। सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट से जमानत मिली है, वह अभी आरोपों से बरी नहीं हुए हैं। 7 अप्रैल को जमानत देते हुए कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि सलमान खान जब भी देश छोडक़र बाहर जाएं, इसके लिए उन्हें पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा सलमान को आगामी सुनवाई में कोर्ट में भी हाजिर रहना है।