सुनियोजित तरीके से प्रचारित की जा रही सलमान की फिल्म ‘रेस-3’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले तीन माह से लगातार जारी शूटिंग स्थल से इसकी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली जा रही है। कहने का तात्पर्य यह है कि दर्शकों के जेहन में गहराई से इस बात को बैठना है कि आपके पसन्दीदा सितारे की फिल्म आ रही है। उसे देखने जरूर आना है। प्रचार का यह तरीका मनोवैज्ञानिक है जिसके तहत न चाहते हुए भी दर्शक खिंचा चला आता है।
इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के साथ ही सलमान खान मुम्बई में कुछ दिनों बाद ही अपने भाई अरबाज खान की सफल सीरीज ‘दबंग’ की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि निर्देशक प्रभु देवा सलमान खान के भारत लौटते ही उन्हें इस फिल्म की पटकथा की नैरेशन देंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट पढक़र जैसे ही सलमान हामी भर देंगे तो उसके एक माह बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
दबंग-3 के प्रदर्शन को लेकर पहले भी समाचार आते रहे हैं कि यह इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। लेकिन फिजाओं में तैरती हवाओं का कहना है कि यह फिल्म 28 दिसम्बर के स्थान पर 7 दिसम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि 21 दिसम्बर को शाहरुख खान की ‘जीरो’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते सलमान खान नहीं चाहेंगे कि दुश्मन से दोस्त बने शाहरुख खान की फिल्म अपनी लागत वसूलने से चूक जाए। इसी सोच के चलते इसे शाहरुख खान की जीरो से दो सप्ताह पहले 7 दिसम्बर को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं अरबाज ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कहा कि, ‘जब मैं श्योर हो जाऊंगा कि कब से चीजें शुरू होगी, मैं तभी कुछ कहूंगा। अभी मैं फिल्म की पटकथा पर काम कर रहा हूं। अप्रैल के आखिर तक मेरे पास हर सवाल का जवाब होगा।’ ज्ञातव्य है कि इस समय सलमान के पास चार फिल्में —‘रेस 3’, ‘दबंग 3’, ‘किक-2’ और ‘भारत’ हैं। इसके अतिरिक्त सलमान खान सोनी टीवी पर ‘दस का दम’ नामक शो वापस लेकर आ रहे हैं। इसका प्रसारण अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।