सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई है। जहां पहले ही दिन इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये कमाए वहीं महज 3 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। लेकिन फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यू भी मिले हैं। क्रिटिक्स ने फिल्म को बेहद निराशाजनक बताया है।
ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में कास्ट की परफॉर्मेंस को बेकार बताया जा रहा है। पहली बार 'सुल्तान' की कोई फिल्म इतना ट्रोल हुई है कि गूगल पर 'Worst Bollywood Actor' लिखने पर सलमान का नाम आ रहा है।
ये खबर तेजी से वायरल हो रही है और इसके स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। जिसके बाद सलमान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो पहले से ही पता था, लेकिन अब जब गूगल ने बता दिया है तो यह साबित हो गया है कि सलमान सबसे बेकार एक्टर हैं।'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई, आपको गूगल बेकार एक्टर क्यों कह रहा है, जरा पता करना।'
इसी तरह के कई मेमे सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। जिनमें सलमान का मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक सलमान की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
बता दें कि Worst Bollywood Actor लिखने पर गूगल सलमान खान को विकी प्रोफाइल दिखा रहा है। 'रेस 3' में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम ने काम किया है। इस फिल्म काे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। वहीं रमेश तौरानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।