सैफ के करियर को संवार सकती है 'कालाकांडी'

पिछले कुछ वर्षों से परदे पर कम नजर आए और असफलता का स्वाद ले रहे अभिनेता सैफ अली खान इस वर्ष के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर से दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'कालाकांडी' का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसे डार्केस्ट कॉमेडी कहा जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर और गीतों को दर्शकों ने काफी पसन्द किया है, जिसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म वर्ष 2018 की पहली हिट फिल्म साबित हो सकती है।

ऐसा नहीं है कि 12 जनवरी को सैफ अली खान की यह इकलौती रिलीज फिल्म है। उनकी सफलता को रोकने के लिए निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज' और विक्रम भट्ट निर्देशित '1921' का प्रदर्शन होने जा रहा है। 'मुक्काबाज' को कुछ फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसने खासी वाहवाही पायी है, वहीं दूसरी ओर '1921' हॉरर फिल्म है। हालांकि इन दोनों फिल्मों का जोनर बिलकुल अलग है। लेकिन फिर भी यह दोनों फिल्में 'कालाकांडी' की सफलता में बाधक हो सकती हैं। कालाकांडी के ट्रेलर ने दर्शकों में सैफ अली खान को फिर से चर्चित करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। सैफ की पिछली फिल्म 'शेफ' बॉक्स ऑफिस पर कब आयी और कब गई इसका दर्शकों को पता ही नहीं चला। सैफ अच्छे अभिनेता हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वे कमजोर पटकथा वाली फिल्में चुनते हैं, जिसके चलते उन्हें असफलता हाथ लगती है। वैसे बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि सैफ अली खान की यह फिल्म उनके गिरते हुए करियर को संभालने का काम करेगी। यदि फिल्म ने पहले वीकेंड में 35 करोड तक का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली तो निश्चित तौर पर यह फिल्म अपनी लागत निकालने के साथ-साथ मुनाफा कमाने में सफल होगी।