बिजनेसमैन के तौर पर बॉलीवुड Bollywood एक्टर सैफ अली खान Saif Ali Khan अपनी आने वाली फिल्म 'बाजार' Bazaar में दमदार रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। 'बाजार' फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में वह दलाल स्ट्रीट में पैसे लगाने के वाले मशहूर बिजनेसमैन शकुन कोठारी के किरदार में हैं जो पैसा बनाने के लिए रास्तों की परवाह किए बगैर आगे बढ़ जाता है। फिल्म के पोस्टर में भी कैप्शन है- 'बड़ा आदमी बनना है तो लाइन क्रास करनी पड़ेगी' और इससे जाहिर है कि सैफ का किरदार काफी दमदार नजर आने वाला है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके जॉब की तलाश में मुंबई पहुंचे स्मार्ट और इंटेलिजेंट शख्स को शकुन का साथ मिलता है। वह शख्स एक्टर रोहन मेहरा होते हैं, जो एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ फिल्म में रोमांस करते हुए भी दिखेंगे। इन स्टार्स के अलावा इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी हैं। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर धांसू डायलॉग से भरा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बी-टाउन के सेलेब्स से लेकर आम आॅडियंस की ओर से भी शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही है। फैंस इसे अभी से सैफ अली खान की पावरफुल परफॉरर्मेंस करार दे दिया है। 'बाजार' का 3 मिनट का यह ट्रेलर काफी दिलचस्प लग रहा है। सैफ लंबे समय बाद पर्दे पर अपने रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए राइटर और हाल ही में रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' से अपना डेब्यू करने वाले डायरेक्टर मिलाप झावेरी ने लिखा- 'आज बाजार और किस्मत दोनों चमकेंगे। सैफ अली खान के करियर की बेस्ट परफॉरर्मेंस के लिए तैयार हो जाइए। गौरव के चावला और रोहन मेहरा का ब्रिलिएंट डेब्यू। राधिका आप्टे पहले न देखी गई अवतार में खूबसूरत चित्रांगदा के साथ। शुभकामनाएं।'
फिल्म का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले निखिल आडवानी, परवेज शेख और असीम अरोरा ने मिलकर लिखा है। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।