पिछले लम्बे समय से फिल्मों में असफलता का शिकार हो रहे अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अजय देवगन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘तानाजी’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वे एक बार फिर से अजय देवगन (Ajay Devgn) के सामने खलनायक के तौर पर नजर आने वाले हैं। इससे पूर्व वे विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में अजय के सामने खलनायक के रूप में आए थे।
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सैफ अली खान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। यह चर्चाएं उनके अपने बेटे तैमूर को कंधों बिठा कर घूमने के कारण नहीं अपितु उनके पास आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर हैं। बताया जा रहा है कि अपनी हालिया सफलतम फिल्म ‘अंधाधुन’ के बाद श्रीराम राघवन अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। फिलहाल वे दो फिल्मों की पटकथा पर काम कर रहे हैं जिसमें एक फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है और दूसरी फिल्म थ्रिलर है। इन दोनों फिल्मों को लेकर सैफ अली खान के साथ श्रीराम राघवन की बातचीत चल रही है।
हालांकि कुछ दिन पूर्व ही समाचार आए थे कि श्रीराम राघवन वरुण धवन को लेकर एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो कि ‘बदलापुर’ का सीक्वल नहीं होगी, लेकिन इसकी कहानी भी ‘बदले’ पर आधारित होगी। अर्थात् फिल्म में उसी तरह का खून-खराबा देखने को मिलेगा जिस तरह का ‘बदलापुर’ में देखने को मिला था। ‘बदलापुर’ के जरिये वरुण धवन ने अपनी चॉकलेटी हीरो की इमेज को करियर के शुरूआती दौर में बदलने का बड़ा जोखिम उठाया था।
बताया जा रहा है कि श्रीराम राघवन अपनी दोनों फिल्मों के साथ सैफ से बातचीत कर रहे हैं। सैफ अली खान को दोनों पटकथाओं ने प्रभावित किया है। अब देखने वाली बात यह है कि इन दोनों में से किस एक फिल्म में श्रीराम राघवन सैफ अली खान को लेते हैं। इससे पूर्व यह दोनों ‘एक हसीना थी’, ‘एजेंट विनोद’ नामक फिल्म कर चुके हैं। ‘एजेंट विनोद’ का निर्माण सैफ ने अपने बैनर तले किया था, जिसमें करीना कपूर खान ने नायिका की भूमिका निभाई थी। सैफ अली ने इस फिल्म को बॉण्ड फिल्म की स्टाइल में फिल्माया था, लेकिन दर्शकों को उनका यह अंदाज पसन्द नहीं आया था।