गत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशिक, करण जौहर निर्मित और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)-सारा अली खान (Sara Ali Khan) अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ ने भारत में अपने पहले वीकेंड में लगभग 75 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही उसने विदेशों में भी अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई करने के साथ ही स्वयं को 100 करोडी क्लब में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि ओवरसीज में इस फिल्म ने तीन दिन में 39 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ओवरसीज में इस फिल्म ने पहले दो दिन में 24.22 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि अभी तक वहाँ के तीसरे दिन रविवार के आंकडे नहीं आए हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वहाँ पर उसने तीसरे दिन लगभग 15 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
रणवीर सिंह के साथ पहली बार नजर आए रोहित शेट्टी की बतौर निर्देशक यह 14वीं फिल्म है। यह उनके निर्देशन में बनी तीसरी ऐसी फिल्म है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने दो फिल्में शाहरुख खान—चेन्नईएक्सप्रेस और दिलवाले तथा एक फिल्म रणवीर सिंह—सिम्बा, के साथ की है।
सिम्बा में अजय देवगन ने सिंघम के रूप में कैमियो किया है। रोहित शेट्टी अब अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार के साथ बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग अप्रैल 2019 में शुरू होगी। इस फिल्म का प्रदर्शन 2020 में होगा। अक्षय कुमार इसमें एटीएस चीफ ‘वीर सूर्यवंशी’ के रूप में नजर आएंगे।