दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की सिंधी रीति रिवाज के तहत शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बाराती भी पहुंच चुके हैं। पहले दिन इन दोनों ने इटली के लेक कोमो में पारंपरिक कोंकणी रीति से शादी की और 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी कर रहे हैं। जहां एक तरफ इंडस्ट्री के इस चार्मिंग कपल के लिए सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग चुका है वहीं दूसरी तरफ रणवीर और दीपिका के लिए एक बुरी खबर भी आई है।
दरअसल रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 'सिंबा' अब मुश्किलों में फंस चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म पर कॉपीराइट का आरोप लगाया गया है। एक बेवरेज कंपनी ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कंपनी रोहित शेट्टी पिक्चर्स पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाया है, कंपनी ने रोहित के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में कोर्ट ने रोहित शेट्टी से जवाब मांगा है। बता दें ये ब्रेवरेज कंपनी फिल्म के नाम के ही बीयर और दूसरे नॉन-एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स बेचती है।
कंपनी का इस मामले में कहना है कि फिल्म निर्माता ने उनसे किसी भी तरह की सहमती नहीं ली है। ब्रांड के मालिक प्रभतेज भाटिया कहना है कि वो पिछली मई से ही फिल्म प्रोड्यूसर्स और उनकी लीगल टीम को मेल भेज रहे हैं लेकिन उधर से अब तक कोई भी जवाब नहीं आया है। प्रभतेज ने कहा कि मैं कोई पैसे नहीं चाहता लेकिन ये जरूर चाहता हूं कि फिल्म के निर्माता उसका टाइटल बदल दें।
इस फिल्म में रणवीर सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।