रीता भादुड़ी की मौत पर अनिल कपूर समेत इस टीवी एक्ट्रेस ने जताया शोक

टीवी शो 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 62 साल की थीं। बताया जा रहा है कि रीता भादुड़ी 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस अदाकारा ने 71 फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी रीता भादुड़ी ने 30 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया। उनको भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता था।
रीता की मौत की खबर के बाद अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए शोक जताया है। अनिल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से मिली महान कलाकारों में से एक रीता भादुड़ी भी थीं। मैंने उनके साथ घर हो तो ऐसा, बेटा और विरासत जैसी कई फिल्मों में काम किया है, जो कि मेरे लिए दौरव की बात है। उनके यूं दुनिया से जाने का मुझे काफी दुख है। उनके फ्रेंड्स, फैमिली और फैंस उन्हें मिस करेंगे।'

वहीं, टीवी एक्ट्रेस आशका गरोड़िया ने भी रीता भादुड़ी को मिस करते हुए लिखा कि, 'एक अच्छी एक्टर होने के साथ-साथ वो एक अच्छी इंसान भी थीं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हम आपके काम को मिस करेंगे।'

बता दें किडनी खराब होने की वजह से उनका निधन हुआ है। फिल्म और टीवी जगत की दिग्गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी को अंतिम विदाई दी जा रही है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई में 12 बजे अंधेरी ईस्ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जायेगा। रीता भादुड़ी अपने काम को लेकर काफी एक्टिव रहती थीं इसलिए बीमारी के बावजूद वो शूटिंग पर जाती थीं।