बड़े परदे पर कपिल देव बनेंगे रणवीर सिंह, '1983' की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस समय जहां वह रोहित शेट्टी के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं हाल ही में उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय' की शूटिंग को खत्म किया है। अब उनकी एक और फिल्म की खासी चर्चा हो रही है।

जी हां, रणवीर सिंह जल्द ही पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान कपिल देव की बायोपिक की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियों जोरों पर है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम '1983' होगा। खबरों की मानें तो यह फिल्म मुख्य रूप से साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म होगी। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। फिल्म '1983' की रिलीज का खुलासा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर किया है। उनके ट्वीट के अनुसार यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

खबरों की मानें तो इस फिल्म की कास्टिंग और स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। इसका निर्देशन 'बजंरगी भाईजान', 'एक था टाइगर' और 'सुल्तान' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर कबीर खान कर रहे हैं। आपको बता दें कि साल 1983 में भारत ने कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।