पिछले तीन सप्ताह तक लगातार सफलता का परचम फहरा रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ का कारोबार अब थमने लगा है। गत सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली सिम्बा को ‘उरी’ ने थामा है। इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही ‘सिम्बा’ की कमाई में रोक लगी है। ‘सिम्बा’ ने चौथे सप्ताह के शुक्रवार को मात्र 66 लाख का कारोबार किया, हालांकि शनिवार और रविवार को इसने क्रमश: 1.22 करोड़ और 1.85 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। कुल मिलाकर चौथे वीकेंड में इसने बॉक्स ऑफिस 3.77 करोड़ का कारोबार किया है। अब 24 दिन बाद फिल्म का कुल कारोबार 236.22 करोड़ हो चुका है। ‘पद्मावत’ के बाद ‘सिम्बा’ रणवीर के करियर के दूसरी सबसे सफल फिल्म बन गई है। पद्मावत ने 302 करोड़ का कारोबार किया था।
तीसरे सप्ताह में 18वें दिन ‘सिम्बा’ ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा, जिसमें उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ लीड रोल निभाया था। जबकि रोहित शेट्टी ने फिल्म को निर्देशित किया था। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 227.13 करोड़ का कारोबार किया था।
सिम्बा से उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो जाएगी लेकिन इसकी रफ्तार को विक्की कौशल की ‘उरी’ थामा और अब इस आंकड़े को छूना उसके बूते के बाहर की बात नजर आ रही है। कारण यह है कि आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते अब सिम्बा के तरफ दर्शक नहीं लौटेंगे। अब बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नजर सिर्फ मणिकर्णिका और उसके बाद उरी पर रहेगी जो आगामी सप्ताह तीसरे सप्ताह में प्रवेश करेगी।