दिसम्बर 28 को प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह अभिनीत सिम्बा को लेकर इसके निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी यह नहीं सोचा था कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना गदर मचायेगी। वह भी तब जब कोई बडा त्यौंहार नहीं होगा। हालांकि इस फिल्म को क्रिसमस वीक और नव वर्ष की छुट्टियों का भरपूर फायदा मिला है।
सिम्बा ने अपने दूसरे वीकेंड में 39.72 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को इसने जहाँ 9.02 करोड का कारोबार किया था, वहीं शनिवार और रविवार—13.21 व 17.49—को मिलाकर 30.70 करोड का कारोबार किया है। इस तरह अपने 2रे वीकेंड में इसने 39.72 करोड की कमाई करने के साथ कुल कारोबार 190.53 करोड कर लिया है। पहले सप्ताह में इसने बॉक्स ऑफिस पर 150.81 करोड का कारोबार किया। इस गति से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 250 करोड के आंकडे को छूने में कामयाब हो सकती है।
हालांकि इस बात की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है, क्योंकि आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनके चलते सिम्बा की कमाई पर बहुत ज्यादा असर पडेगा। ऐसे में यह फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में शायद ही 30-40 करोड का कारोबार कर पाएगी। 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के मध्य कई ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होगा जिनके चलते ‘सिम्बा’ के शोज और स्क्रीन्स में भारी कमी हो जाएगी।