पिछले दो साल से अपनी अगली फिल्म ‘83’ के लिए चर्चा में रह रहे निर्देशक कबीर खान की महत्त्वाकांक्षी यह फिल्म इस वर्ष मई माह में शुरू होने जा रही है। 1983 के विश्व कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कल ही इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि की घोषणा की गई है। रिलायंस द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है इस फिल्म को आगामी वर्ष 10 अप्रैल को प्रदर्शित किया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट का चयन किया जा रहा है। 15 खिलाडिय़ों की टीम के लिए अभी तक सिर्फ दो ही नाम सामने आ पाए हैं, जिनमें से एक कपिल देव का किरदार निभाएंगे और एक श्रीकांत की भूमिका में नजर आएगा। लेकिन ताजा जानकारी जो इस फिल्म के निर्माताओं ने जारी की है उसके अनुसार इस फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पंजाबी सिने स्टार एमी विर्क को साइन किया गया है। एमी विर्क फिल्म में तेज गेंदबाज बलविंदर संधू का किरदार अभिनीत करेंगे, जिन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच में सबसे यादगार गेंद डालते हुए वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज को आउट करने में सफलता प्राप्त की थी। यही वो गेंद थी जिसके बलबूते पर भारत ने विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन दिनों रणवीर सिंह इस फिल्म के लिए क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं और जो कोच उन्हें क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं को समझा रहे हैं, उनमें से एक खुद बलविंदर सिंह संधू हैं। कुछ दिनों पूर्व ही रणवीर सिंह ने उनके साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस फिल्म को चार माह के—मई से अगस्त तक—लम्बे एक ही शेड्यूल में पूरा किया जाएगा।
फिल्म के निर्माताओं में जुडे मधु मेंटेना पंजाबी स्टार अम्मी विर्क को अपनी फिल्म से जोडक़र काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। मंटेना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम फिल्म की सच्ची भावना के साथ भारत भर के फिल्म उद्योगों के कलाकारों को टीम इंडिया के खिलाडिय़ों की भूमिका में लेने के लिए प्रयासरत हैं। एमी विर्क का जुडऩा इसी मुहिम का नतीजा है। कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोट्र्स फिल्म भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना में से एक को प्रकाश में लाएगी। फिल्म को रियल एस्टेट में शूट किया जाएगा। तत्कालीन कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई, 1983 का विश्व कप क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में सबसे ज्यादा चलने वाली घटनाओं में से एक होगा। जहां रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे, वहीं फिल्म को एक मजबूत सपोर्ट कास्ट का समर्थन मिलेगा। अन्य क्रिकेट खिलाडिय़ों की कास्ट जल्द ही घोषित की जाएगी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और मधु मंटेना द्वारा निर्मित, विष्णु इंदुरी और कबीर खान निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।