‘गली बॉय’: अपनी ही फिल्मों के रिकॉर्ड तोडऩे में असफल रहे रणवीर सिंह

बीते गुरुवार को प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Gully Boy Box Office) पर 18.70 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को जहाँ इस वर्ष की पहली बड़ी ओपनर फिल्म साबित किया है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के अभिनेता अपनी पिछली फिल्मों की ओपनिंग को तोडऩे में चूक गए हैं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गत वर्ष दो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था। वर्ष की शुरूआत में उन्होंने ब्लॉकबस्टर ‘पद्मावत’ दी थी, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं वर्ष के अन्तिम शुक्रवार को उन्होंने आम मसालों से भरपूर ‘सिम्बा (Simmba)’ दी जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 22 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

वैसे ‘गली बॉय (Gully Boy)’ की ओपनिंग में वैलेंटाइन की भूमिका विशेष रही है। इस दिनों पूरी तरह से युवा वर्ग आजाद था, जिसने इस दिन को ‘गली बॉय’ देखते हुए सेलिब्रेट किया। नतीजा बॉक्स ऑफिस पर नजर आया। जहाँ ‘गली बॉय’ को लेकर उम्मीद थी कि यह पहले दिन 13 से 15 करोड़ का कारोबार करेगी वहीं कारोबार 18.70 करोड़ का आया। इस फिल्म के दूसरे दिन के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद नगण्य नजर आती है। अपितु अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शुक्रवार को इसका कारोबार 15 करोड़ के आसपास रहेगा।

गली बॉय (Gully Boy) के रूप में निर्देशिका जोया अख्तर यंगस्टर्स के लिए एक बेहतरीन भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी लेकर आई हैं। यह कहानी मुराद की है जो मुम्बई के धारावी इलाके की झोपड़पट्टी में अपनी जिन्दगी जी रहा है। यह रैप आर्टिस्ट्स नैजी और डिवाइन की जिन्दगी से प्रेरित सच्ची कहानी है जो धारावी की तंग गलियों से निकलकर रैपर बनने के सपने को साकार कर चुके हैं।