आज शाम 6 बजे शेयर करेंगे रणवीर-दीपिका शादी की पहली फोटो, 18 नवम्बर को होगी भारत वापसी

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) भारतीय समयानुसार आज शाम 6 बजे अपनी शादी की पहली फोटो शेयर करेंगे। कोंकणी शादी के बाद सिंधी शादी की रस्में भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। पिंकविला की खबर के मुताबिक कपल 15 नवम्बर को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शादी की पहली फोटो शेयर करेगा।

गेस्ट को दिया थैंक्यू कार्ड और स्वीट्स

एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक कार्ड के साथ कुछ स्वीट्स रखे दिखाई दे रहे हैं। कार्ड पर 15 नवम्बर की डेट है। एक मैसेज लिखा है - आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए हम आभारी हैं। दीपिका और रणवीर। यह गिफ्ट गेस्ट्स को दिए गए हैं।

फराह खान ने दिया स्पेशल गिफ्ट

रणवीर और दीपिका जब फराह खान को पर्सनली इन्विटेशन देने पहुंचे थे, तब फराह ने लाइफ कास्टिंग आर्टिस्ट भावना जसरा से दोनों के हैंड इम्प्रेशन वाला एक मोमेंटो बनवाया। फराह यह गिफ्ट उन्हें रिसेप्शन के दौरान देंगी। गौरतलब है कि दोनों ने गेस्ट्स से अपनी शादी में गिफ्ट न देकर उसे चैरिटी में देने की अपील की है।

18 नवम्बर को होगी वापसी

शादी के बाद यह कपल 18 नवम्बर को भारत वापस आएगा। दोनों ने शादी के बाद इंडस्ट्री और फैमिली फ्रेंड्स के लिए दो रिसेप्शन रखे हैं। पहला 21 नवम्बर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में होगा। जबकि दूसरा 28 नवम्बर को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में होगा।

शादी जैसी ही टाइट सिक्योरिटी होगी

रणवीर-दीपिका की शादी की तरह ही इन दोनों रिसेप्शन पार्टीज में भी सख्त सुरक्षा रहेगी। इन्विटेशन कार्ड के मुताबिक गेस्ट को अपने साथ ई-इन्विटेशन लाने की रिक्वेस्ट की गई है। वहीं पार्टी में एंट्री भी QR काेड स्कैन करने के बाद ही मिलेगी।


शादी की तारीख चुनने के पीछे है एक खास कनेक्शन

शादी की तारीख चुनने के पीछे भी एक खास कनेक्शन था। दरअसल रणवीर और दीपिका की साथ में पहली फिल्म यानी संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' 15 नवंबर को ही रिलीज हुई थी। इसलिए शादी के लिए ये तारीख तय की गई थी। 'रामलीला' के बाद दीपिका और रणवीर 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' में साथ काम किया। बाजीराव मस्तानी में दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। शादी के बाद दीपवीर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। खास बात यह है रणवीर और दीपिका अपने रिसेप्शन में गिफ्ट्स नहीं स्वीकार करेंगे। इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।