Ranveer-Deepika Wedding : आज एक दूसरे के हो जाएंगे रणवीर-दीपिका, फैन्स को है शादी की तस्वीरों का इंतजार

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) कुछ ही घंटों में एक-दूसरे ( Ranveer-Deepika Wedding ) के होने वाले हैं। उनके फैंस उनकी शादी से जुड़े अपडेट्स और उनकी तस्वीरों के इंतजार में हैं। ये शादी 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होगी। दीपिका-रणवीर 14 नवंबर को साउथ इंडियन रीति रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे और अगले दिन वे नॉर्थ इंडियन रीति रिवाजों से एक दूसरे के साथ फेरे लेंगे। लेक कोमो में शादी के वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक इटली पहुंचते ही दोनों के परिवार ने रस्मों की शुरुआत की जहां दीपिका के परिवार ने रणवीर सिंह का खास स्वागत किया और उन्हें नारियल पानी दिया। कोंकणी समाज में नारियल को शुभ माना जाता है, इसके बाद दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने रणवीर के पैरों को धोया। जिसके बाद रणवीर और दीपिका ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई।

मेहंदी और संगीत

शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। मंगलवार शाम को उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। इस दौरान ये जोड़ा बेहद आकर्षक लुक में नजर आ रहा था। दीपिका आॅफ व्हाइट ड्रेस में कहर बरपा रही थीं, तो ब्लैक सूट में रणवीर का लुक बेहद शानदार लग रहा था। जहां रणवीर और दीपिका ने शानदार डांस किया। वहीं उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने भी डांस फ्लोर को हिलाकर रख दिया। उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए इस सेरेमनी में सिंगर हर्षदीप कौर ने अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया। मेहंदी के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए ड्रेस पहने थे।

शादी की ड्रेस

शादी के लिए भी सब्यसाची ने ही दीपिका पादुकोण के लिए ड्रेस डिजाइन किया है। पिछले दिनों सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे मरून कलर की बनारसी साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर दीपिका ने एक हैवी नेकलेस डाला हुआ है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

शादी का बिमा

दीप‍िका और रणवीर स‍िंह अपनी शादी को भव्‍य बनाने में कोई कसर नहीं रहने देना चाहते हैं। वह शादी से संबंध‍ित एक एक चीज पर नजर बनाए हुए हैं। शादी में सुरक्षा को महत्‍वपूर्ण मानते हुए दोनों स‍ितारों ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से एक इंश्योरेंस पॉलिसी ( Marriage Insurance ) ली है। इस पॉलिसी में 5 दिनों यानी 12 से 16 नवंबर के लिए है।

पॉलिसी के तहत आग लगने, चोरी होने, विस्फोट होने, हवाई जहाज से कोई नुकसान होने, भूकंप आने, पानी से नुकसान होने, चोरी या डकैती, बाढ़, तूफान या टायफून से हुए नुकसान को कवर किया गया है। इन द‍िनों में हुए किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी। बता दें कि ज्वेलरी को इसमें कवर किया गया है। बता दे, दोनों सितारें अपनी शादी के लिए काफी खर्च कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वाली ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज के मुताबिक होगी। शादी लेक कोमो के विला देल बालबीएनलो में निभाई जाएंगी। खबरों के मुलाबिक इस विला के एक दिन का रेंट लगभग आठ हजार से दस हजार यूरो है। इंडियन करेंसी के मुताबिक इस विला का एक दिन का रेंट 8,20,000 रुपए है। यही नहीं दीपिका इस शादी में जो मंगलसूत्र पहनने वाली हैं उसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। दीपिका की कुल ज्वैलरी की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।

द‍िल्‍ली की हैं वेड‍िंग प्‍लानर

शादी के वेन्‍यू से लेकर मेन्‍यू तक हर चीज बेहद खास तरीके से चुनी गई है। शादी के आउटफ‍िट्स, ज्‍वैलरी, वेड‍िंग कार्ड सब बेहद स्‍पेशल हैं। इस शादी को भव्‍य तरीके से कराने और सभी इंतजाम करने का जिम्‍मा दिल्‍ली की जानी मानी वेड‍िंग प्‍लानर वंदना मोहन को मिला है। वंदना की कंपनी 'द ड‍िजाइन कंपनी' ही दीप‍िका-रणवीर की शादी में सभी चीजें देख रही है।

खास लोग ही करेंगे इस सेरेमनी में शिरकत

आपको बता दें कि, रणवीर और दीपिका की इस संगीत सेरेमनी में परिवार के साथ कुछ खास लोग और कुछ खास दोस्त ही शिरकत करने वाले हैं। रणवीर-दीपिका शादी में मेहमानों से कोई गिफ्ट नहीं लेंगे। गिफ्ट की जगह मेहमान दीपिका पादुकोण के लिव-लव-लाफ फाउंडेशन में पैसे डोनेट कर सकते हैं।

शादी के कार्यक्रम

14 और 15 नवंबर: शादी की तारीख, 15 तारीख की शाम को पार्टी रखा गया है
18 नवंबर: दीपिका पादुकोण और रणवीर भारत लौट आएंगे
21 नवंबर: बेंगलुरु में रिसेप्शन
28 नवंबर:: मुंबई में रिसेप्शन