बॉलिवुड की पॉप्युलर जोड़ी दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) लंबे इंतजार के बाद शादी ( Deepika-Ranveer Marriage ) के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 14 नवंबर को अपनी शादी कोंकणी तरीके से रचाई। इस भव्य शादी समारोह की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। हालांकि दोनों को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए काफी जतन किए गए। दोनों छतरी के पीछे छिपकर वेन्यू में दाखिल हुए और वैसे ही वहां से बाहर निकले। सोशल मीडिया पर जो फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें दीपिका और रणवीर का चेहरा नहीं दिख रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दूल्हा बने रणवीर सिंह बारातियों के साथ पानी के रास्ते सी-प्लेन के जरिए बारात लेकर पहुंचे। बारातियों के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान से लेकर पानी में अपनी सुंदर छटाएं बिखेरीं। बता दें कि दीपिका और रणवीर कल 15 नवंबर को भी शादी करेंगे और यह शादी सिंधी रिवाज से होगी, जो रणवीर के घरवालों के तौर-तरीके से जुड़ी होगी।
शादी की तारीख चुनने के पीछे भी एक खास कनेक्शन था। दरअसल रणवीर और दीपिका की साथ में पहली फिल्म यानी संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' 15 नवंबर को ही रिलीज हुई थी। इसलिए शादी के लिए ये तारीख तय की गई थी। 'रामलीला' के बाद दीपिका और रणवीर 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' में साथ काम किया। बाजीराव मस्तानी में दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। शादी के बाद दीपवीर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। खास बात यह है रणवीर और दीपिका अपने रिसेप्शन में गिफ्ट्स नहीं स्वीकार करेंगे। इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।
ज्योतिष के अनुसार समझें इन दोनों की लव लाइफरणवीर की राशि कर्क है वहीं दीपिका की राशि मकर है। इसलिए दीपिका जहां बेहद अनुशासित, काम के प्रति समर्पित और जमीन से जुड़ी हुई हैं और अपने मनोभाव को अभिव्यक्त नहीं करती है। वहीं रणवीर बेहद जिंदादिल और कल्पनाशील हैं। वो अपने दिल की सुनने वाले इंसान हैं। वहीं अगर हम दोनों के मून साइन की बात करें तो दीपिका का मून साइन कर्क हैं वहीं रणवीर का मीन। इस कारण दोनों का एक दूसरे से काफी भावनात्मक लगाव और आपसी समझ है।
रणवीर की कुंडली के अनुसार, उनका जन्म शतभिषा नक्षत्र हुआ है इस कारण उसका स्वामी ग्रह राहु है। वहीं दीपिका का जन्म स्वाति नक्षत्र में हुआ है। इस कारण उनका भी स्वामी ग्रह राहू ही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समानता के कारण ही दोनों के बीच काफी अच्छा सामंजस्य रहता है। इस राशि के लोगों के रिश्ते में यदि कोई परेशानी आए भी तो थोड़े देर की उहापोह के बाद दोनों का तालमेल अच्छा हो जाता है।