‘हिचकी’ : लागत 20 करोड़, ओपनिंग 4 करोड़, कमाई नहीं प्रतिष्ठा का सवाल

अपनी पत्नी रानी मुखर्जी के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म ‘हिचकी’ उनके लिए कमाई का सौदा होगी या नहीं इससे महत्त्व नहीं है। अपितु महत्त्व इस बात का है कि क्या यह फिल्म रानी मुखर्जी सफल वापसी सुनिश्चित कर पाएंगी। चार वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी अन्तिम फिल्म ‘मर्दानी’ के जरिये सफलतम ब्रेक लिया था। पूरी तरह से रानी पर केन्द्रित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी की थी। और अब यही उम्मीद उनकी इस शुक्रवार 23 मार्च को प्रदर्शित हुई ‘हिचकी’ से की जा रही है। यह पूरी तरह से रानी मुखर्जी की फिल्म है, जिसमें उनके अतिरिक्त अन्य कोई नामचीन सितारा नहीं है।

‘हिचकी’ की लागत मात्र 20 करोड़ रुपये है, जिसमें प्रिंट्स और प्रचार का खर्च भी शामिल है। इस फिल्म के अधिकारों को बहुत अच्छी कीमतों पर बेचा गया है, जिसके जरिये आदित्य चोपड़ा ने अपनी लागत वसूल कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड से ही मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी।

हालांकि आज इस फिल्म को पिछले चार सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही सोनू के टीटू की स्वीटी के अतिरिक्त गत सप्ताह प्रदर्शित हुई अजय देवगन की रेड और इस सप्ताह प्रदर्शित हो रही बा बा बा ब्लैकशीप के साथ ही हॉलीवुड फिल्म से टकराव झेलना पड़ेगा, जिसके चलते इसकी ओपनिंग बड़ी नहीं रहेगी। लेकिन फिर भी प्रचार के जरिये इस फिल्म को दर्शकों में खासा क्रेजी बना दिया गया है जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

हिचकी को सीमित स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। भारत में इसे मात्र 953 और ओवरसीज में 343 स्क्रीन्स अर्थात् कुल मिलाकर 1296 स्क्रीन्स मिली हैं। चूंकि इन दिनों वो फिल्में चमत्कारिक साबित हो रही हैं जिनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं थी, जैसे सोनू के टीटू की स्वीटी और अजय देवगन की रेड, ऐसे में ‘हिचकी’ भी कोई चमत्कार कर जाए तो आश्चर्य नहीं होगा।