मुश्किलों में ‘हिचकी’, इस शुक्रवार एक साथ 3 फिल्में

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। चार साल बाद रानी के फैन्स उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे। इससे पहले रानी मुखर्जी साल 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में दिखाई दी थीं। इसी साल उन्होंने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ शादी कर ली थी। अब रानी एक बेटी की मां है और वापस सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।

यशराज बैनर के तले बनी ये फिल्म रानी मुखर्जी के आगे के फिल्मी करियर के लिए काफी निर्णायक साबित होगी। फिल्म के ट्रेलर्स और गाने पहले ही जारी हो चुके थे और ये फिल्म रानी मुखर्जी ने एक प्राइवेट स्क्रीनिंग के जरिए अपने खास दोस्तों को दिखाई थी। इसके बाद सुष्मिता सेन, रेखा, करण जौहर, माधुरी दीक्षित सभी ने रानी की एक्टिंग की तारीफ की और फिल्म को बेहतरीन बताया। हालांकि आम जनता को ये फिल्म कितनी अच्छी और बेहतरीन लगेगी ये फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बाद साफ हो जाएगा।

बहरहाल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के कलेक्शन का अनुमान लगाएं तो फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी ऐसा कहना मुश्किल है। वजह है बीते हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ और सुपरडुपर हिट साबित हुई डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई कर रही है और लोगों पर इनका क्रेज अभी बरकरार है। वजह है इन फिल्मों का एंटरटेनमेंट फैक्टर, वहीं, दूसरी और रानी मुखर्जी की फिल्म एक इमोशनल कम मोटिवेशनल थीम पर आधारित है। फिल्म में रानी एक ऐसी टीचर का किरदार निभा रही है जो स्पीच डिफेक्ट का शिकार है। ऐसे में वो अपनी जिंदगी की इतनी बड़ी ‘हिचकी’ से कैसे उबर पाती है ये फिल्म इस कहानी को बयां करेगी।

वैसे इस शुक्रवार एक और फिल्म रिलीज हो रही है अनुपम खेर, मनीष पॉल और केके मेनन की कॉमेडी फिल्म ‘बा,बा,ब्लैक,शीप’। हालांकि ये एक कॉमेडी फिल्म है और बेहतरीन सितारों से लबरेज है बावजूद इसके फिल्म का खास प्रमोशन नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चाएं नहीं हुई है। ऐसे में ये फिल्म कितना दर्शकों को अपनी ओर खींच पाएगी ये बात फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी। वैसे भी तब जब कॉमेडी जौनर में दर्शकों के सामने एक बेहतर विकल्प (सोनू के टीटू की स्वीटी) मौजूद है।

दो हिन्दी फिल्मों के अतिरिक्त इस सप्ताह एक हॉलीवुड फिल्म ‘राइज अप पैसिफिक रिम अपराइसिंह’ का प्रदर्शन भी हो रहा है। इस फिल्म के आज पेड प्रिव्यू हैं। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस खासा आशान्वित है। गत दिनों प्रदर्शित हुई ब्लैक पैंथर ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ऐसी ही उम्मीद इससे है।