23 फरवरी नहीं, 23 मार्च को प्रदर्शित होगी रानी की ‘हिचकी’

वर्ष 2014 में ‘मर्दानी’ में आखिर बार नजर आई अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी कम बैक फिल्म ‘हिचकी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। आदित्य चोपड़ा निर्मित और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा निर्देशित ‘हिचकी’ रानी मुखर्जी के करियर के लिए बहुत ही महत्त्वाकांक्षी फिल्म है। बताया जा रहा है कि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि एक माह आगे सरका दी है। अब यह फिल्म 23 फरवरी को प्रदर्शित न होकर 23 मार्च को प्रदर्शित होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग बॉलीवुड के लिए रखी थी, वे यह देखना चाहते थे कि फिल्म में कोई कमी तो नहीं है। यदि कहीं कोई कमी है तो उसे सुधारा जा सके। लेकिन जिस तरह से लोगों ने फिल्म की समाप्ति पर खड़े होकर तालियों के साथ उसका स्वागत किया उससे उन्हें इस बात की संतुष्टि हो गई कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के बाद हिचकी की टीम ने आदित्य चोपड़ा ने कहा कि इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि आगे सरका दी जाए जिससे फिल्म को फायदा हो सके।

आदित्य भी इस बात को बखूबी जानते हैं कि रानी के करियर के लिए ‘हिचकी’ बहुत महत्त्वपूर्ण फिल्म है। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई तो रानी मुखर्जी का बॉलीवुड करियर तेजी से नीचे की तरफ गिरेगा। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिन्हें टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी है।