आईपीएल मैच में रिलीज होगा ‘संजू’ का टीजर

वर्ष 2018 की बहुचर्चित फिल्मों में शामिल हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का टीजर आगामी 24 अप्रैल को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान जारी किया जाएगा। अभी तक फिल्म के नाम को लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म ‘संजू’ या फिर ‘दत्त’ के टाइटल के साथ रिलीज हो सकती है। लम्बे समय से चर्चाओं में रही इस फिल्म को लेकर दर्शक खासा उत्साहित है। फिल्म के टीजर रिलीज को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं और अब यह टीजर 24 अप्रैल को रिलीज हो रहा है। फिल्म के मेकर्स इसके टीजर के ग्रैंड रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं।

मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स प्रेस की मौजूदगी में थियेटर में टीजर रिलीज करने के बजाय इसे 24 अप्रैल को मुंबई और हैदराबाद टी20 मैच के दौरान रिलीज करने की तैयारियों में हैं। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। क्रिकेट के दीवानों से भरे भारत में मेकर्स का ये आइडिया निश्चित तौर पर काम कर जाएगा। इसी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इसके लिए डील भी साइन कर ली है। हालांकि बात इतनी ही नहीं है। मेकर्स वानखेड़े स्टेडियम में टीजर रिलीज करने की परमिशन भी ले रहे हैं। इसके लिए फॉर्मल अप्रूवल भी मिल गया है और रणबीर कपूर, संजय दत्त और राजकुमार हिरानी इस इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं।

क्रिकेट मैच के दौरान रणबीर, संजय दत्त और हिरानी फिल्म की लेंथ के बारे में भी बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक हिरानी तकरीबन 30 मिनट की चैट को मॉडरेट करेंगे, जबकि रणबीर इस दौरान कैरेक्टर और इसे प्ले करने में उनके सामने आई दिक्कतों के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा संजय दत्त रणबीर के कैरेक्टर से कैसे प्रभावित हुए इस बारे में बात करते हुए नजर आएंगे। हिरानी इस दौरान स्क्रिप्ट और उन घटनाओं के फिल्मांकन का जिक्र कर सकते हैं, जब संजय दत्त प्रेस से घिरे हुए रहते थे। फॉक्स स्टार के अधिकारियों ने चैनल से इस सिलसिले में बातचीत भी शुरू कर दी है। इसके पीछे प्रोडक्शन हाउस का आइडिया ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म के टीजर को पहुंचाने का है। यह फिल्म आगामी 29 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।