रणबीर कपूर: 600 करोड़ का दांव, क्या मिलेगी सफलता

इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में रणबीर कपूर को लेकर बहुत चर्चाएँ हो रही हैं। उनकी चर्चाएँ उनकी असफलता को लेकर नहीं अपितु इन दिनों लगातार उनके द्वारा फिल्मों को साइन करने को लेकर हो रही हैं। एक असफल सितारे पर निर्माताओं ने लगभग 600 करोड़ का दांव लगा दिया है। इन दिनों रणबीर कपूर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं। तीन भागों में बनने वाली इस फिल्म की लागत 400 करोड़ बताई जा रही है। इसकी पहली कड़ी आगामी वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

रणबीर कपूर को लेकर ‘संजू’ बनाने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी उन्हें केन्द्र में रखकर एक और फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसका निर्देशन अभिजात जोशी करेंगे। इस फिल्म की लागत भी लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है। हिरानी रणबीर के काम से बहुत प्रभावित हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में रणबीर कपूर बॉलीवुड के आमिर खान सिद्ध होंगे। रणबीर की संजू आगामी 29 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह वर्ष की तीसरी 300 करोड़ी फिल्म साबित होगी।

लगभग नौ वर्ष के लंबे अन्तराल के बाद रणबीर कपूर को लेकर आदित्य चोपड़ा अस्सी के दशक में प्रचलित ‘डाकू’ पर आधारित कथानक को लेकर ‘शमशेरा’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा अभी दो सप्ताह पहले की गई है। बेहद शांत तरीके से अपनी बड़ी फिल्मों की घोषणा करने में माहिर आदित्य चोपड़ा की ‘शमशेरा’ ने अभी से बॉलीवुड के साथ-साथ दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।

हॉलीवुड फिल्में जहाँ नई तकनीक से अपनी फिल्मों में कार्टून पात्रों को जिंदा दिखाते हुए अरबों कमा रही हैं, वहीं बॉलीवुड फिल्में एक बार फिर से अतीत मेंं जा रही हैं। ‘शमशेरा’ में जिस लुक में रणबीर कपूर को पेश किया जा रहा है, वह सुनील दत्त की याद दिला रहा है। ‘डकैत’ के रूप में सुनील दत्त अन्य सितारों के लिए हमेशा आइडियल रहे हैं।

आदित्य चोपड़ा बहुत सोच विचार के बाद अपनी किसी बड़ी फिल्म की घोषणा करते हैं। उन्हें रणबीर कपूर में अचानक से ऐसा क्या नजर आया, जिन्हें लेकर उन्होंने अस्सी के दशक को पुनर्जीवित करने का मानस बनाया। एक पारखी ही हीरे की कीमत समझ सकता है। ‘संजू’ के ट्रेलर जारी होने के बाद आदित्य को रणबीर कपूर की प्रतिभा पर विश्वास हुआ है। हालांकि रणबीर कपूर इससे पहले उनके बैनर के लिए ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ में काम कर चुके हैं।
इन तीन बड़ी फिल्मों के अतिरिक्त 15 मई को रणबीर कपूर ने एक और बड़ी फिल्म साइन की है, जिसमें उनके साथ अजय देवगन नजर आएंगे। आठ साल पहले यह दोनों सितारे प्रकाश झा की ‘राजनीति’ में नजर आ चुके हैं। दो बेहतरीन सितारों का संगम पुन: होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन करने जा रहे हैं जिन्होंने इस वर्ष सौ करोड़ी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ दी है। अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ आने से इस फिल्म का बजट भी भारी हो गया है।

पिछले कुछ वर्षों से लगातार असफलता का स्वाद झेल रहे रणबीर कपूर के लिए ‘संजू’ निर्णायक सिद्ध होगी। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में सफल होती है तो निश्चित रूप रणबीर कपूर पर निर्माताओं द्वारा लगाए गए 600 करोड़ के दांव सफल होंगे अन्यथा इस रकम की भरपाई होना मुश्किल होगा। अपने पिता की तरह पहली बार कॉमर्शियल सिनेमा की ओर कदम बढ़ाने वाला रणबीर कपूर निश्चित तौर पर ‘कपूर खानदान’ की परम्परा को निभाने में सफल होगा इसमें कोई दोराय नहीं है।