'संजू' फिल्म के साथ एक बार फिर से रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री ली है। फिल्म को क्रिटिक्स, दर्शक और बॉलीवुड स्टार्स खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म को मिल रही जबरदस्त तारीफ के बाद पहले दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है जिससे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई। इस फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन के कलेक्शन से यह साफ हो गया है कि फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
ड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ कमा लिए हैं। तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'रेस 3' ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी।
'संजू' फिल्म में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है जो उनका सुपरहिट फॉर्मूला साबित हो गया। फिल्म समीक्षकों ने 'संजू' फिल्म को लोगों को सीट से बांधे रखने वाली इमोशनल और पॉवरफुल फिल्म करार दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की जा रही है।
रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी ऐसे में इस फिल्म से उनके करियर को नई उड़ान मिल सकती है। रणबीर कपूर ने 5 साल पहले आई 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बीच आई फिल्में 'बॉम्बे वेलवेट' और 'जग्गा जासूस' बुरी तरह पिट गई थी।
'संजू' फिल्म से रणबीर कपूर के अलावा अलावा दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और परेश रावल मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। 'संजू' से पहले राजकुमार हिरानी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं जिसमें 3 ईडियट्स, पीके, मुन्नाभाई एमबीबीएस शामिल हैं।