बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) को अमेरिकी रेसलर को चुनौती देना भारी पड़ गया है। रेसलिंग की बिग फाइट में फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को अमेरिकी रेसलर रोबेल ने रिंग में उठा-उठाकर पटक दिया जिससे उन्हें चोट आ गई। राखी सावंत को पंचकूला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब राखी सावंत ने हॉस्पिटल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) पर साजिश का आरोप लगाया है। दरहसल, रविवार को राखी सावंत पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित वनडे सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में अपना डांस प्रोग्राम करने पहुंची थीं। यहां द ग्रेट खली समेत कई नामचीन रेसलर पहुंचे थे। एक महिला रेसलर रोबेल ने रिंग से पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा तो राखी ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली। राखी ने पहले रोबेल के आगे डांस का चैलेंज रखा। रोबेल ने एक गाने पर राखी के संग डांस किया और डांस खत्म होते ही उन्होंने राखी को उठाकर नीचे पटक दिया।
राखी ( Rakhi Sawant ) ने हॉस्पिटल से इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी के साथ खली भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में राखी कह रही हैं कि- ये सब उसने तुनश्री दत्ता के कहने पर किया है। तनुश्री नहीं चाहती है कि मैं डांस कर सकूं। तनुश्री दत्ता ने रेसलर को ये काम करने के पैसे दिए हैं। राखी ने तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेसलर को ये काम करने के पैसे दिए हैं।
राखी कहती हैं कि मैं तो यहां पर डांस करने के लिए आई थी। लेकिन वो रेसलर पगला गई। मैं तो रेसलर नहीं हूं। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स से बातचीत में राखी सावंत ने तनुश्री के अलावा हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम पर भी आरोप लगाए हैं। राखी ने कहा कि तनुश्री के अलावा ये दोनों भी मेरे साथ गेम खेल रहे हैं।
अमेरिकी रेसलर से फाइट के कारण राखी की कमर और पीठ पर काफी चोट आई है। राखी ने हरियाणा के एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे फाइट करना नही आता है। मैं कोई फाइटर नहीं हूं। राखी ने कहा कि मैं अब तनुश्री को नहीं छोड़ूंगी।
राखी कहती हैं- रेबल रेसलर अमेरिका से आई है। तनुश्री दत्ता ने पहले अमेरिका में जाकर मेरा नाम खराब किया। अब इस रेसलर ने अमेरिका से आकर मुझे मारा है। राखी के मुताबिक अगर मुझे पता होता ऐसा कुछ होने वाला है तो मैं पहले से ही तैयार होकर जाती है।