2.0 : हिन्दी वर्जन की पहले दिन की कमाई 60 करोड़!

लम्बे समय से प्रदर्शन का इंतजार करवा रही निर्देशक शंकर की फिल्म 2.0 प्रदर्शित हो गई। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को बॉलीवुड के चर्चित करण जौहर ने पेश किया है। इससे पहले वे बाहुबली और बाहुबली-2 पेश कर चुके हैं। 2.0 ने जिस तरह की ओपनिंग ली है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म पहले दिन हिन्दी भाषी बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा हुआ तो 2.0 आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और प्रभाष अभिनीत बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन क्रमश: 50 करोड़ और 41 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

फिल्म ने दक्षिण भारत में जबरदस्त ओपनिंग ली है। वैसी ही शुरुआत फिल्म को मिली है जैसी कि रजनीकांत की फिल्मों को मिला करती है। सुबह से ही शो शुरू हो गए हैं और रजनीकांत के फैंस का उत्साह देखते ही बनता है। सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स, दोनों ही जगह फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिली है।

रहा सवाल उत्तर भारत का, जहां कि दक्षिण की तुलना में रजनीकांत को कम लोकप्रियता हासिल है तो यहां भी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। दक्षिण भारत जैसी तो नहीं है, लेकिन ऐसी जरूर है कि बहुत अच्छी कही जा सके। फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। अक्षय कुमार की फिल्म में उपस्थिति और रजनीकांत के नाम का फायदा भी फिल्म को मिल रहा है।

उत्तर भारत में मल्टीप्लेक्स में और कुछ खास शहरों में फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन है, तो कुछ जगह औसत है। थ्री डी वर्जन को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं और एडवांस बुकिंग अच्छी हो रही है। खासतौर पर शाम और रात के शो में एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि पहले दिन का कलेक्शन शानदार रहेगा।