‘2.0’ बर्डमैन की पहली 150 करोड़ी फिल्म, बनाए कई रिकॉर्ड, मिला नया नाम

गत 29 नवम्बर को प्रदर्शित हुई निर्देशक शंकर की रजनीकांत-अक्षय कुमार (Rajnikanth-Akshay Kumar) अभिनीत 2.0 पिछले 10 दिनों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है। प्रदर्शन के 10वें दिन शनिवार को फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 9.25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस तरह 2.0 के हिन्दी वर्जन ने अब तक 152.25 करोड़ का कारोबार कर लिया। इसके साथ ही यह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के करियर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आँकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म से एक नया नाम मिल गया है और वो है—बर्डमैन। इससे पहले बॉलीवुड में उन्हें खिलाड़ी कुमार और पैडमैन के नाम मिल चुके हैं।

साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाले हैं। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को लगभग 60 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

रजनीकांत की फिल्म ने धाकड़ कमाई करते हुए अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। कई फॉर्मेट में प्रदर्शित हुई ‘2.0’ ने रजनीकांत की अन्य फिल्मों के मुताबिक सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है। रजनीकांत की फ्लॉप फिल्म ‘काला’ और लिंगा ने भारत में क्रमश: 120 और 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि सिर्फ ‘2.0’ और ‘कबाली’ ने ही 200 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

इसके साथ ही फिल्म ने एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ‘2.0’ ग्रॉस कमाई के मामले में ‘बाहुबली-द कन्क्लूजन’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। भारत में सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिलाकर शुक्रवार तक फिल्म ने लगभग 319 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

रजनीकांत -अक्षय कुमार की इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाया है बल्कि दुनिया के कई देशों में भी कमाई के ये नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वैसे अब तक ‘2.0’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रु. की ग्रॉस कमाई कर ली है और अब नजर 600 करोड़ की तरफ है। बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों ने उम्मीद जताई है कि फिल्म इस वीकेंड पर यह आंकड़ा छू सकती है। हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी और एक्शन से भरपूर ‘2.0’ को शंकर ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले रोबोट, नायक, शिवाजी द बॉस जैसी फिल्में दर्शकों के सामने ला चुके हैं।

फिल्म हिन्दी वर्जन ने पिछले 10 दिनों में इस तरह से कारोबार किया है—

29 नवम्बर —20.25 करोड़
30 नवम्बर —18 करोड़
1 दिसम्बर —25 करोड़
2 दिसम्बर —34 करोड़
3 दिसम्बर —13.75 करोड़
4 दिसम्बर —11.50 करोड़
5 दिसम्बर —9.50 करोड़
6 दिसम्बर —7.75 करोड़
7 दिसम्बर —5.85 करोड़
8 दिसम्बर —9.25 करोड़ रु.

की कमाई की है। इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले 10 दिन में 152.25 करोड़ रु. कमाए हैं।

हालांकि 2.0 को अपने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी और हॉलीवुड की प्रदर्शित फिल्मों—केदारनाथ, द मोर्टल इंजिन—ये कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। इसके बावजूद दर्शकों का रूझान इस 3डी फिल्म को देखने के प्रति ज्यादा है। बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का अनुमान है 2.0 का हिन्दी वर्जन रविवार को अपने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ के आसपास कारोबार करने में सफल होगी।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही रजनीकांत- अक्षयकुमार की फिल्म का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। भारत के बाहर अमेरिका में भी 2.0 का क्रेज जबरदस्त है। रजनीकांत-अक्षय कुमार की ‘2.0’ का क्रेज इस बात से भी समझा जा सकता है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में चार ऐसे ट्रक घूम रहे हैं जिन पर ‘2.0’ के प्रोमो चल रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि रजनीकांत-अक्षयकुमार की फिल्म का प्रचार अमेरिका में भी काफी जोर-शोर से चल रहा है।