बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव Rajkumar Rao और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री Stree' की बॉक्स ऑफिस Box Office पर कमाई लगातार जारी है। सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर तय कर चुकी इस फिल्म की कमाई में एक बार भी भारी गिरावट दर्ज नहीं की गई है। वीकेंड या फिर वीकडेज, फिल्म की कमाई पर किसी भी दिन का असर नहीं पड़ रहा है। 20 करोड़ की लागत से बनी 'स्त्री' ने अब तक 82.29 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, 'स्त्री' को हॉलीवुड फिल्म 'द नन' से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस हॉरर फिल्म ने भी महज तीन दिनों के भीतर 28.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि 'स्त्री' ने अपने 10वें दिन 9.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसको मिलाकर अब फिल्म की पूरी कमाई 82.29 करोड़ रुपये हो गई है।
अगर दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म 'स्त्री' ने शुक्रवार को 4.39 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.63 करोड़ रुपये, रविवार को 9.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म 'स्त्री' ने अपने पहले हफ्ते में 60.30 करोड़ रुपये और दूसरे वीकेंड में 21.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। दो सप्ताह पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार रिलीज हुईं चार फिल्मों 'द नन', 'पलटन', 'लैला मजनू' और 'गली गुलियां' को भी पछाड़ कर रखा है।
'द नन' से 'स्त्री' को खतराहॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द नन' को शुरुआती दिन बेहतरीन ओपनिंग मिली। भारत में अलग-अलग भाषाओं की 16 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली 'द नन' ने पहले ही दिन 8 करोड़ रुपए बटोरे। जोकि 'स्त्री' के पहले दिन की कमाई से करीब एक करोड़ रुपए ज्यादा हैं। रिलीज के तीन दिन के भीतर 'द नन' की कमाई 28.50 करोड़ रुपए हो चुकी है। इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'द नन' आने वाले दिनों में 'स्त्री' पर भारी पड़ सकती है। बता दें कि 'कान्जुरिंग' सीरीज की चार फिल्मों ने दुनियाभर में 1.1 अरब डॉलर का कारोबार किया था। 'द नन' इस सीरीज की पांचवी फिल्म है।
'स्त्री' के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है। जिस तरह से इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपना किरदार निभाया है और फैंस की इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखते हुए निर्माताओं ने इसकी अगली कड़ी की भी घोषणा कर दी है। इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा कपूर के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'स्त्री' को श्रद्धा कपूर की सबसे बेहतरीन फिल्म करार दिया जा रहा है। फिल्म पत्रकारों का कहना है कि श्रद्धा कपूर को 'स्त्री' में लिमिटेड स्क्रीन स्पेस दिया गया है लेकिन उन्होंने उसका बहुत ही अच्छा उपयोग किया है। वो स्क्रीन पर जब-जब आती हैं दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहती हैं। फिल्म 'स्त्री' की अपार सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल की तैयारी भी करने लगे हैं।
इस फिल्म की कहानी एक स्त्री की है, जो चार दिन की विशेष पूजा के समय आती है और सिर्फ मर्दों को ही टारगेट करती है। उसी से बचने के लिए चंदेरी शहर के लोग अपने घर के बाहर 'ओ स्त्री कल आना' लिखकर उसे मूर्ख बनाते हैं।