फिर नहीं लौटेगा ‘स्टारडम’, खान अभिनेताओं के स्टारडम से तुलना ठीक नहीं : राजकुमार राव

इस शुक्रवार 1 फरवरी को राजकुमार राव की फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ का प्रदर्शन हुआ है जिसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे रीढ़ की हड्डी की तरह हैं, जिनके बिना फिल्म सीधी खड़ी नहीं हो सकती है। हाल ही में राजकुमार राव ने पीटीआई को अपना एक साक्षात्कार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी तुलना सलमान, आमिर और शाहरुख खान से करना बेमानी है। वह उनके आसपास भी नहीं पहुँचे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ वर्षों से राजकुमार राव ने सबसे ज्यादा सफल फिल्में दी हैं, जिसके चलते वे बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं, लेकिन इस अभिनेता का मानना है कि बॉलीवुड में जो स्टारडम खान अभिनेताओं ने हासिल किया वह उसके आस-पास भी नहीं पहुंचे हैं। विषय आधारित, बेहतर और उत्कृष्ट फिल्मों का दौर सा चल पड़ा है। जबकि कभी यह सुर्खियां शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारे बटोरा करते थे।

उनका कहना है कि उनके स्टारडम की तुलना खान सितारों के साथ करना ठीक नहीं है। ‘मुझे नहीं लगता कि उन सुपरस्टार्स के साथ मेरे जैसे अभिनेताओं की तुलना की जा सकती है। इन सितारों ने जिस तरह की फिल्में की हैं वे शानदार हैं। इन सितारों की पिछली फिल्मों ने अच्छा कारोबार नहीं किया महज इसी आधार पर आप उन्हें यह नहीं कह सकते कि वे अच्छे नहीं हैं।

अपने साक्षात्कार में इन सितारों को लेकर आगे वे कहते हैं कि, कुछ खास वजहों से ही वे सुपरस्टार हैं और हम सभी उन्हें पसंद करते हैं। मैं खुद ‘खान तिकड़ी’ का प्रशंसक हूं। हमारी तुलना उनसे नहीं करनी चाहिए। हम अभी बॉलीवुड में नए अदाकार हैं और हमें खुद को साबित करने के लिए लम्बा रास्ता तय करना है। मुझे नहीं लगता कि इन सुपरस्टारों ने जो स्टारडम देखा है वह फिर कभी वापस आएगा। दर्शकों ने जिस प्यार और दीवानगी से उन्हें इस सुपरस्टारडम तक पहुंचाया, वह तमाम अभिनेता हासिल तो कर सकते हैं लेकिन उसे दोहराया नहीं जा सकता। इसके साथ ही उनका कहना है कि वे खुद को बॉलीवुड के अगले बड़े सितारे के रूप में नहीं मानते हैं।

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री’ सरीखी 100 करोड़ी फिल्म देने वाले राजकुमार राव की इस वर्ष भी कुछ फिल्मों का प्रदर्शन होना है, जिनसे ‘इक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ का प्रदर्शन हो गया है और इसके बाद उनके कंगना रनौत के साथ ‘मेंटल है क्या’ और मौनी रॉय के साथ ‘मेड इन चाइना’ का प्रदर्शन होना है। इन फिल्मों के अलावा इस समय वे अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों वे भोपाल में कर रहे हैं। इस फिल्म में वे भोपाल के युवक की भूमिका में हैं, जिसमें उनके फातिमा सना शेख नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैं और इसका प्रदर्शन इसी वर्ष 6 सितम्बर को होने जा रहा है।