31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली 'स्त्री Stree' बॉक्स ऑफिस Box Office पर लगातार कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब जल्द ही एक महीना पूरा हो जाएगा, लेकिन जिस तरह के आकड़े सामने आ रहे है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म की कमाई जारी रहेगी। फिल्म चौथे हफ्ते में भी अच्छी खासी कमाई कर रही है।
हैरानी वाली बात है कि इस बीच कई फिल्में रिलीज हुई और कल की ही बात कर ली जाए तो बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में बत्ती गुल मीटर चालू और मंटो रिलीज हुई है। बत्ती गुल मीटर चालू का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा। फिल्म ने पहले दिन कुल 6.76 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में बिजली की अंधाधुंध बिल के मुद्दे को उठाया गया है। लेकिन फिर भी स्त्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि फिल्म ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 1.51 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि इस तरह से अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 114.18 करोड़ हो चुकी है।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशक गो गोआ गॉन जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले अमर कौशिक ने किया है। अमर ने फिल्म स्त्री के जरिए एक बार फिर से इसी जॉनर में हाथ आजमाया और इस बार तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कोहराम मचाया है कि हर कोई दंग है। फिल्म स्त्री की कहानी को चंदेरी नाम के एक इलाके के इर्द गिर्द बुना गया है। यहां के लोग हर साल एक विशेष पूजा करते है और इसी दौरान इस इलाके में स्त्री नाम की एक चुड़ैल आती है। ये चुड़ैल आदमियों को उठा ले जाती है और सबूत के तौर पर सिर्फ सभी के कपड़े ही छोड़ती है।
फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसके दूसरे पार्ट को जल्द ही लाने का फैसला किया है।