बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री' का दूसरा दिन, कमाई का आंकड़ा पहुंचा 17 करोड़ के पार

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव Rajkumar Rao और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की फिल्म 'स्त्री Stree' शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। पहले दिन इस फ़िल्म ने लगभग 7 करोड़ की कमाई की, तो वहीं दूसरे दिन फ़िल्म की कमाई में जबरदस्त तेज़ी आयी है। महज़ 2 दिनों में ही इस फ़िल्म की कमाई का आंकड़ा 17 करोड़ पार कर गया है। शनिवार को फिल्म ने कुल 10.87 करोड़ रुपये कमा लिए हैं Stree Box Office Collection। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है।

फिल्म के इस प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में इस हिसाब से 30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। इस हॉरर कॉमेडी की अच्छी कहानी, शानदार स्टार कास्ट और दर्शकों के द्वारा हो रही तारीफ ने इसके बिज़नेस को काफी उछाल दिया है। इस फिल्म की सफलता से फिल्म निर्माताओं में भी लो बजट फिल्मों को ले कर उत्साह बढ़ सकता है। 'स्त्री' फिल्म को रिलीज से पहले ही फिल्म समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी। सिनेमाघरों में पहले दिन इस फिल्म की 30 प्रतिशत ऑक्यूपेसी देखी गई। 'स्त्री' फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ बताया जा रहा है। इस बजट में प्रोडक्शन कॉस्ट के अलावा प्रिंट और फिल्म की पब्लिसिटी भी शामिल है।

फिल्म की कहानी चंदेरी शहर की है। जहां लगभग हर घर के बाहर लिखा है 'ओ स्त्री कल आना'। फिल्म में हर साल चार दिन की देवी की पूजा होती है और इसी दौरान स्त्री का भूत आता है जो मर्दों को अपने साथ ले जाता है और उनके कपड़ों को छोड़ जाता है। इस वजह से गांव के सभी मर्द रात के वक्त घर से निकलने से डरते हैं। चंदेरी में विक्की (राजकुमार राव) दर्जी है जो काफी टेलेंटेड है और उसे चंदेरी का मनीष मल्होत्रा कहा जाता है। विक्की को ऐसी लड़की (श्रद्धा कपूर) से प्यार होता है जो हर साल सिर्फ पूजा के वक्त ही आती थी। इस गांव में स्त्री का साया हटता है या नहीं, और विक्की के साथ क्या होता है यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

इस साल रिलीज हुई ये दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इससे पहले इस साल रिलीज हुई अभय देयोल और पत्रलेखा की फिल्म ‘नानू की जानू’ भी इसी जौनर की कहानी थी लेकिन ये दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी। इसके उलट राजकुमार राव की ये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चला गई और पहले दिन के अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन इसने शानदार प्रदर्शन किया है।