वर्ष का अन्त और शुरू होगी ‘मुन्नाभाई-3’, निर्देशक पर रहस्य बरकरार!

लम्बे समय से विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के बैनर की सफल सीरीज ‘मुन्नाभाई (Munnabhai)’ के 3रे भाग को लेकर चर्चाएँ होती रही हैं। पिछले वर्ष इस सीरीज में ‘सर्किट’ के रूप में नजर आ रहे अभिनेता अरशद वारसी ने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी, क्योंकि राजकुमार हिरानी ने इसकी पटकथा को लॉक कर दिया है। फिल्म में मैं और संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी चिरपरिचित भूमिकाओं में नजर आएंगे। और अब इस फिल्म के बनने की खबर पर खुद विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने मोहर लगा दी है।

हाल ही में अपनी फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ की स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमने अभी तक मुन्नाभाई-3 शुरू नहीं की क्योंकि हमारे पास अच्छी पटकथा नहीं थी। हालांकि अब हमने पटकथा तैयार कर ली है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस साल के अन्त तक हम मुन्ना भाई-3 शुरू कर देंगे।’ फिल्म के निर्देशक को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इस फिल्म की पिछली दो कडिय़ों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। पिछले दिनों उन पर उनके क्रू मेम्बर्स की सदस्या ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन्हीं के चलते राजकुमार हिरानी का नाम ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ के निर्माताओं से हटा दिया गया था। जब चोपड़ा से यह पूछा गया कि निर्देशक राजकुमार हिरानी ही होंगे तो उन्होंने कहा कि ये इवेंट इस बारे में बात करने के लिए नहीं है। इस बारे में हम सही समय पर बात करेंगे।

गत वर्ष विधु विनोद चोपड़ा ने राजकुमार हिरानी के साथ संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का निर्माण किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 344 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ भी अपने विषय के अनुरूप बॉक्स ऑफिस पर कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर रही है। इस फिल्म को मात्र 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है। अपनी आधी से ज्यादा लागत को इस फिल्म ने अपने सैटेलाइट और डिजिटल अधिकारों के बदले में निकाल लिया है। इस फिल्म के ये अधिकार 15 करोड़ में बिके हैं। बात करें उनकी ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की अगली फिल्म की तो वो राजकुमार हिरानी के अतिरिक्त कोई और निर्देशक बना नहीं सकता है। यहाँ तक स्वयं विधु विनोद चोपड़ा भी इसे निर्देशित नहीं कर सकते हैं। राजकुमार हिरानी ने अपनी दृष्टि से इसे जो उत्कृष्टता प्रदान की है वह अन्य किसी निर्देशक के बस की बात नहीं है।