हिरानी पर 110 करोड़ का दाव, लागत निकालने के लिए चाहिए 200 करोड़

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म ‘संजू’ आगामी 29 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म के राइट्स फॉक्स स्टार ने खरीदे हैं। इस फिल्म के लिए फॉक्स स्टार ने 110 करोड़ की कीमत अदा की है। यह अपने आप में बहुत बड़ी राशि है, क्योंकि इस फिल्म में नायक के रूप में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर अच्छे अभिनेता हैं लेकिन वर्तमान में उनका करियर डांवाडोल चल रहा है। उनकी पिछली फिल्मों ने अपनी लागत नहीं निकाली। ऐसे में फॉक्स स्टार ने 110 करोड़ का दांव रणबीर कपूर पर नहीं अपितु राजकुमार हिरानी पर खेला है। हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कारोबार किया है।

हिरानी श्रेष्ठ निर्देशक हैं लेकिन इस बार उनकी फिल्म एक बायोपिक है और भी संजय दत्त के ऊपर। दर्शकों में संजय दत्त का अपने समय में खासा क्र्रेज था लेकिन 1993 में हुए मुम्बई बम ब्लास्ट के बाद उन्हें दर्शकों से वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी उम्मीद उन्हें रही हैं। गत वर्ष ही संजय दत्त जेल यात्रा से वापस लौटे हैं। हिरानी संजय दत्त की जिन्दगी को परदे पर उतार रहे हैं लेकिन क्या दर्शक संजय दत्त की जिन्दगी को देखना पसन्द करेगा यह सबसे बड़ा सवाल है। ऐसे में फॉक्स स्टार द्वारा उनकी फिल्म के राइट्स 110 करोड़ में खरीदा आश्चर्यजनक है।

रणबीर कपूर में भी इतना माद्दा नहीं है कि वे अपने बूते फिल्म को तीन दिन भी सफलतापूर्वक चला सकें। दर्शक इस फिल्म के प्रति यदि जिज्ञासु नजर आ रहा है तो सिर्फ हिरानी के कारण। हिरानी जरूर अपने नाम से दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की क्षमता रखते हैं लेकिन वे अकेले फिल्म को 200 करोड़ तक नहीं पहुँचा सकते। फिल्म 100 करोड़ कमा सकती है लेकिन 110 करोड़ की लागत निकालने के लिए उसे बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करना होगा।